Advertisement

Noida news:-अगर आप अपने शहर के साथ लेना चाहते हैं सेल्फी तो जानिए कहां-कहां तैयार हुए I love Noida के सेल्फी पॉइंट 

Last Updated:

दुनियाभर में सेल्फी लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है,चाहे मनपसंद किसी सेलेब्रिटी से मिलने के बाद लोग सेल्फी लेते हो या कहीं घूमने जाने पर सब जगह सेल्फी लेने का क्रेज़ बढ़ा है.ऐसे में नोएडा शहर में भी सेल्फी के दीवानों के लिए सेल्फी पॉइंट का निर्माण करवाया गया है, ताकि नोएडा को और भी सुंदर रूप दिया जा सके.

X
title=

नोएडा:- दुनियाभर में सेल्फी लेने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है,चाहे मनपसंद किसी सेलेब्रिटी से मिलने के बाद लोग सेल्फी लेते हो या कहीं घूमने जाने पर सब जगह सेल्फी लेने का क्रेज़ बढ़ा है.ऐसे में नोएडा शहर में भी सेल्फी के दीवानों के लिए सेल्फी पॉइंट का निर्माण करवाया गया है, ताकि नोएडा को और सुंदर रूप दिया जा सके.

आठ जगह बना I love noida का सेल्फी पॉइंट
नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा के आठ जगहों पर सेल्फी पॉइंट का निर्माण करवाया है.इसमें सेक्टर 6, सेक्टर 93, सेक्टर 63 समेत अन्य जगह शामिल हैं.यह सेल्फी पॉइंट खास तौर से नोएडा में घूमने आने वाले लोगों के लिए बनाए गए हैं.इसकी जानकारी नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने दी.उन्होंने कहा कि इस तरह के सेल्फी पॉइंट 8 अभी बनकर तैयार हो गए हैं.आने वाले समय में और भी बनाए जाएंगे.उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही नोएडा विधायक पंकज सिंह ने इनका उद्घाटन किया था.इसका लाभ नोएडा में रहने वाले लोगों के साथ-साथ घूमने आए लोग भी उठा सकते हैं. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि I Love noida का यह सेल्फी पॉइंट कई तरह की लाइट से .जिससे रात को यह और सुंदर दिखेगा.
(रिपोर्ट:- आदित्य कुमार)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
अगर आप अपने शहर के साथ लेना चाहते हैं सेल्फी तो जानिए कहां-कहां तैयार हुए I love Noida के सेल्फी पॉइंट 
और पढ़ें