सीमा हैदर बोलीं- याद है गुलाम हैदर...वो दिन? मेरे सामने 2.5 लाख रुपए में बेच दी थी बेटी, पाकिस्तानी पति पर जब भड़क उठी
Written by:
Edited by:
Last Updated:
Seema Haider Latest News: सीमा ने गुलाम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारा जो नकली बाप है अमीर जान वो जालिम इंसान उसने तुम्हारे बच्चों तक को बेच दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

नोएडा: सीमा हैदर-सचिन मीणा इन दिनों फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ तक दोनों छाए हुए हैं. इस बार उन्हें उनके पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर चुनौती देते नजर आ रहे हैं. गुलाम हैदर और उनके वकील मोमिन मलिक ने सीमा-सचिन की मुश्किलें नए सिरे से बढ़ा दी हैं. हाल ही में गुलाम हैदर ने सीमा हैदर-सचिन मीणा को तीन-तीन करोड़ रुपए का नोटिस भेजा था.
एक मीडिया संस्थान को सीमा हैदर और उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हालिया इंटरव्यू दिया. यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल इंटरव्यू में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे पर कई इल्जाम लगा रहे हैं. सीमा हैदर ने गुलाम हैदर से कहा कि सीमा की चिंता मत करो. न ही बच्चों की चिंता कीजिए, हम सब भारत में काफी खुश हैं.
ये भी पढ़े… तुम बस डिमांड करो… पैसे की टेंशन मत लेना, सीमा हैदर के लिए 13,000 किमी दूर से आए शख्स ने लुटाया प्यार, सचिन मीणा ने चुपचाप की वीडियो रिकॉर्ड
भारत में सीमा की जान को खतरा
वायरल इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने सीमा से कहा कि भारत में सीमा की जान को खतरा है. सचिन और सब लोग उसे मारते हैं. इस पर सीमा हैदर ने बोला कि अगर कहीं खतरा है तो पाकिस्तान में मेरी जान को खतरा है. मुझे वहां मारा जा सकता है. भारत में ऐसा रूल नहीं की औरतों को मारा जाए. यहां औरतों का सम्मान आदमी से ज्यादा है.
वायरल इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने सीमा से कहा कि भारत में सीमा की जान को खतरा है. सचिन और सब लोग उसे मारते हैं. इस पर सीमा हैदर ने बोला कि अगर कहीं खतरा है तो पाकिस्तान में मेरी जान को खतरा है. मुझे वहां मारा जा सकता है. भारत में ऐसा रूल नहीं की औरतों को मारा जाए. यहां औरतों का सम्मान आदमी से ज्यादा है.
ये भी पढ़े… अवैध तरीके से कब्जाई जमीन… अब CAA लागू होने से मेरठ के शरणार्थी बस्तियों में मचा हड़कंप, इन इलाकों में बढ़ी तादाद
तुम्हें याद होगा गुलाम…वो दिन?
सीमा हैदर ने गुलाम हैदर पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि कितनी बार पाकिस्तान में हैदर ने मुझे मारा है. तुम्हें याद होगा गुलाम…वो दिन? प्रियंका का जन्म हुआ था. हैदर की मां आई थी. घर पर मेरे मुंह पर मिर्ची लगाई. मेरी नाक से खून निकाल दिया था. मुझे मारकर घर से भगा दिया था. याद है?
सीमा का आरोप- बच्चों तक को बेच दिया
सीमा ने गुलाम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारा जो नकली बाप है अमीर जान, वो जालिम इंसान… उसने तुम्हारे बच्चों तक को बेच दिया. तुम्हारी बेटी शाजिदा का बचपन में ढाई लाख में निकाह कर दिया मेरे सामने. बता दें गुलाम हैदर की दो शादी हुई थी. गुलाम की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं दिलशाद और शाजिदा. सीमा हैदर गुलाम हैदर की दूसरी पत्नी है.
सीमा ने गुलाम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तुम्हारा जो नकली बाप है अमीर जान, वो जालिम इंसान… उसने तुम्हारे बच्चों तक को बेच दिया. तुम्हारी बेटी शाजिदा का बचपन में ढाई लाख में निकाह कर दिया मेरे सामने. बता दें गुलाम हैदर की दो शादी हुई थी. गुलाम की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं दिलशाद और शाजिदा. सीमा हैदर गुलाम हैदर की दूसरी पत्नी है.
About the Author
अभिजीत चौहान
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
और पढ़ें