Advertisement

प्यार के लिए मुस्लिम युवती ने की धर्म बदलकर शादी, नाम भी बदला, अब घरवाले बन गए जान के दुश्मन

Last Updated:

Muslim Girl embraces Hinduism: प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सना परवीन को पहली नजर में ही अपने गांव में रहने वाले दिनेश निर्मल से प्यार हो गया. दोनों का प्यार जवां ही हुआ था कि इसकी भनक सना के परिजनों को हो गई. उन्होंने प्यार पर पहरा बैठा दिया. सना के साथ मारपीट भी की. सना ने भी अपने प्यार के लिए घर से भागकर प्रेमी दिनेश से शादी कर ली. हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम भी बदलकर सरिता कर लिया. अब सना और उसके पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

युवती ने की धर्म बदलकर शादी, नाम भी बदला, अब घरवाले बन गए जान के दुश्मनप्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र में धर्म बदलकर शादी करने वाली युवती ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार...
प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ से खबर है जहां मानिकपुर इलाके के प्रेमी जोड़े ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचा ली. धर्म परिवर्तन कर की कोर्ट मैरिज कर लिया. शादी के 6 महीने से पति-पत्नी दिल्ली में रह रहे हैं. युवक के घरवाले तो मान गए लेकिन दूसरे धर्म के युवक से शादी करने के कारण युवती के घर वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव का है, जहां के रहवासी दिनेश निर्मल और सना परवीन का सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का प्रेम-प्रसंग जब सना के परिजनों को पता चला तो उसके साथ मारपीट की गई.

सना और दिनेश जुलाई 2023 में घर से दिल्ली भाग गए और शादी रचाकर वहीं रहने लगे. शादी के बाद सना ने धर्म परिवर्तन करते हुए अपना नाम सरिता रख लिया. सना का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके घरवाले आए-दिन दिनेश के घरवालों को धमकाते हैं. दोनों गांव आकर रहना चाहते हैं लेकिन सना अपने घरवालों के डर से गांव नहीं आ रही. ऐसे में दोनों ने शासन और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार
सना परवीन से सरिता बनाकर शादी रचाने वाली प्रेमिका को डर है कि उसके परिवार के लोग उसके पति और ससुराल वालों के साथ कुछ भी गलत कर सकते हैं, इसलिए अब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है. वहीं एसपी सतपाल अंतिल ने बताया मानिकपुर रहने वाली एक लड़की कुछ दिनों पहले गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि उस लड़की ने एक लड़के से शादी कर लिया है.

‘बेटी से कोई संबंध नहीं है’ 
एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की के द्वारा धमकी देने के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में पुलिस ने लड़की की मां से पूछताछ किया तो उसने बताया कि उसकी अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं है और शादी से कोई एतराज भी नहीं है. इस बाबत एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और उसकी सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी.

About the Author

Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M... और पढ़ें
homeuttar-pradesh
युवती ने की धर्म बदलकर शादी, नाम भी बदला, अब घरवाले बन गए जान के दुश्मन
और पढ़ें