रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, यूपी के रायबरेली में बनेंगे वंदे भारत के कोच
Last Updated:
Vande Bharat Trains: रेलमंत्री ने रेलकोच में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए डेढ़ लाख रोजगारों की चल रही भर्ती का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल कोच के अधिकारियों के साथ मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे.

रायबरेली. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रायबरेली स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का शनिवार को निरीक्षण कर 24 वातानुकूलित कोचों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के कर्मचारियों और जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायबरेली की यह फैक्ट्री प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आने वाले दिनों में वंदे भारत कोचों का निर्माण भी यहीं से शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने एमसीएफ रायबरेली को 150 करोड़ रुपए देने की घोषणा की.
इसके साथ ही रेलमंत्री ने रेलकोच में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए डेढ़ लाख रोजगारों की चल रही भर्ती का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही स्टाफ की कमी पूरी हो जाएगी. इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल कोच के अधिकारियों के साथ मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे.
कैफियत एक्सप्रेस को किया रवाना
मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की और उनसे वहां पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दिए जाने के लिए रेल कोच के जीएम को निर्देश दिए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में बने कैफियत एक्सप्रेस के 24 एसी 3 टियर इकोनामी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
‘2014 के बाद रेलवे में बहुत बदलाव हुआ’
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी का रेलवे से लंबे समय से जुड़ाव रहा है जिसके चलते पीएम मोदी रेलवे के आधुनिकरण के लिए संकल्पित है. इसलिए 2014 के बाद से रेलवे में बहुत बदलाव हुए हैं. पहले जहां 1 दिन में 4 किलोमीटर रेलवे लाइन बनती थी. अब 12 किलोमीटर रेलवे लाइन बनती है. रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस हो रहे हैं. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रेल कोच के अधिकारियों और कर्मचारियों से वंदे भारत के कोच के निर्माण की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में बने कोच यूरोपीय देशों में भी अपनी धाक जमाए ऐसा प्रयास किया जा रहा है.
About the Author
Utkarsh Kumar
A bilingual multimedia journalist having experience of more than 11 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is working as a Chief Sub...और पढ़ें
A bilingual multimedia journalist having experience of more than 11 years in mainstream media industry. He has been working with Network 18 Media Investment Limited Since July 2017, He is working as a Chief Sub... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें