Advertisement

'दीवार टूटी थी, नट-बोल्ट ढीले थे....' पैसेंजर ने दिखाई ट्रेन की ऐसी हालत, लोग बोले- भगवान भरोसे है...

Written by:
Last Updated:

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कोच की जर्जर हालत को यात्री ने दिखाने की कोशिश की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

'दीवार टूटी थी, नट-बोल्ट ढीले थे....' पैसेंजर ने दिखाई ट्रेन की ऐसी हालतसोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रेन का वीडियो. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
गोरखपुरः सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार तो कभी हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर ट्रेन से जुड़े वीडियो खूब शेयर करते हैं. जिसमें कभी अच्छी सुविधा, कभी मारपीट, कभी गंदगी और कभी ट्रेन में होने वाली असुविधा को लेकर लोग वीडियो शेयर करते रहते हैं.

ट्रेन में सफर के दौरान होने वाले मुश्किलों व घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते रहते हैं. लोग अक्सर यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को लेकर ट्वीट करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में कोच की जर्जर हालत को यात्री ने दिखाने की कोशिश की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि ट्रेन के कोच के नट-बोल्ट ढीले हैं और कोच के भीतर बाहर से तेज हवा अंदर आ रही है. यह वायरल वीडियो मौर्य एक्सप्रेस का है, जो कि हटिया से गोरखपुर को जाती है. ट्रेन का हालत इतना खस्ताहाल था कि बाहर से हवा आ रही थी. सभी नट-बोल्ट ढीले थे. दीवार टूटी हुई थी. भगवान भरोसे ट्रेन चल रही थी.
जब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया तो लाखों लोगों ने इसे देखा. अभी तक 7 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं कई सारे लोगों ने इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं रेलवे सेवा ने भी इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है और इस मामले पर बयान भी जारी किया है. रेलवे ने जवाब देते हुए कहा, ‘जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को जानकारी दे दी गई है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से शेयर करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
'दीवार टूटी थी, नट-बोल्ट ढीले थे....' पैसेंजर ने दिखाई ट्रेन की ऐसी हालत
और पढ़ें