Advertisement

UP Weather Today: यूपी में तेजी से बदलेगा मौसम का मिजाज, चलेंगी तेज हवाएं, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Last Updated:

UP Weather Alert: यूपी में ठंड को लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 10 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से मौसम में बदलाव होगा, जिससे यूपी में तापमान गिरेगा और पहले से ज्यादा ठंड भी बढ़ेगी.

यूपी में बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेटयूपी में चलेंगी तेज हवाएं
वाराणसी: दिसंबर का महीने शुरू हो चुका है. इस महीने में ठंड अब अपना कहर भी दिखाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 44 घंटों में यूपी में मौसम का मिजाज बदल जायेगा. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को यूपी के कई जिलों में सुबह या देर रात के समय कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा दिखाई दे सकता है. फिलहाल 4 और 5 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटे के बाद यूपी में तेज हवाओं का दौर भी देखा जाएगा, जिससे तापमान में कमी आएगी.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQI
लखनऊ28.7/12.0335
आगरा27.7/12.7108
कानपुर28.6/10.0114
मेरठ27.5/10.0103
वाराणसी28.0/12.4100
(नोट – यह आकंड़ा मंगलवार का है)

2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में 10 दिसंबर के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं से मौसम में बदलाव होगा, जिससे यूपी में तापमान गिरेगा और पहले से ज्यादा ठंड भी बढ़ेगी. फिलहाल आने वाले 48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट यूपी के कई में जिलों में दिखाई दे सकती है. इसके अलावा तेज हवाओं का दौर भी देखा जाएगा.

चुर्क में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास रिकॉर्ड किया गया. वहीं, चुर्क में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा कानपुर, मेरठ, निजाबाबद और मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रयागराज और उरई में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
homeuttar-pradesh
यूपी में बदलेगा मौसम, चलेंगी तेज हवाएं, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
और पढ़ें