Advertisement

Weather Alert: वाराणसी की गंगा में नाव संचालन पर अस्थायी रोक, मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

Last Updated:

Weather Update: एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि आज सुबह से ही तेज हवा के कारण गंगा की लहरें उफान पर हैं. इसे देखते हुए आज नौका संचालन पर रोक लगी है. आगे मौसम के रुख को देखते हुए संचालन करने की अनुमति देने, न देने का फैसला किया जाएगा.

Weather Alert: वाराणसी की गंगा में नाव संचालन पर अस्थायी रोक, अलर्ट जारीवाराणसी में नाव का संचालन पर मौसम के कारण लगी रोक
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. यूपी की वाराणसी (Varanasi) में मौसम ने मंगलवार की सुबह से करवट ले ली है. मौसम के बदले रुख के कारण गंगा (Ganga) में नाव संचालन पर रोक लगाई गई है. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi Commissionarate police) ने पर्यटकों के सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया है. बाकायदा जल पुलिस ने इसको लेकर गंगा के रास्ते सभी 84 घाटों पर लाउड स्पीकर के जरिए सूचना भी दी है. गंगा में नाव का संचालन न हो इसके लिए कड़ी चेतावनी भी नाविकों को दी गई है.

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि आज सुबह से ही तेज हवा के कारण गंगा की लहरें उफान पर हैं. इसे देखते हुए आज नौका संचालन पर रोक लगी है. आगे मौसम के रुख को देखते हुए संचालन करने की अनुमति देने, न देने का फैसला किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ नाव का संचालन बन्द होने के कारण वाराणसी घूमने आए पर्यटक परेशान और हैरान नजर आए.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बताते चलें कि मौसम विभाग ने वाराणसी में 23 मई से तेज हवा के साथ गरज, चमक और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. बीएचयू (BHU) के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है. 23 तारीख को तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा 24 को भी बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवाओं का अलर्ट है. वहीं 25 और 26 मई को आंधी के साथ बारिश का भी अनुमान है.

About the Author

Anurag Anveshiएसोसिएट एडिटर
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गु...और पढ़ें
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गु... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
Weather Alert: वाराणसी की गंगा में नाव संचालन पर अस्थायी रोक, अलर्ट जारी
और पढ़ें