बूथों से गायब हैं BLO: कैसे बनेंगे वोटर, निरीक्षण में खुली पोल, अब बड़ी कार्रवाई
Author:
Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:
Uttarakhand News: डीएम ने निरीक्षण किया तो निर्वाचन में लगाए गए कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ गई. बूथों के निरीक्षण के दौरान बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नदारद मिलीं. तीन बूथों पर आंगबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ के अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन रोक दिया गया.

देहरादून. डीएम की ओर से बूथों के निरीक्षण के दौरान जिन तीन बूथों पर आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. चारों कर्मचारियों का नवंबर महीने का मानदेय रोकने का आदेश जारी कर दिया गया.
जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से किये गये औचक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स नीता मठवाल (आंगनवाडी केन्द्र हर्रावाला), संगीता राणा (आंगनवाडी केन्द्र नालापानी) एवं रेखा रावत (आंगनवाडी केन्द्र आमवाला तरला गांव) और लक्ष्मी देवी बीएलओ के रूप में तैनात हैं. निरीक्षण में वह बूथ पर अनुपस्थित पाई गईं. इस पर डीपीओ ने कहा कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी निर्देश दिये गये थे कि सम्बन्धित बीएलओ बूथ पर ही रहेगी. इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की पूर्ण जिम्मेदारी उनकी होगी.
निर्देश के बाद परन्तु सम्बंधित बीएलओ-आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आदेशों की अवहेलना की गई है. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री-बीएलओ नीता मठवाल, संगीता राणा एवं रेखा रावत का माह नवम्बर का मानदेय आहरित न करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डीपीओ अखिलेश मिश्र ने कहा कि भविष्य में किसी भी बीएलओ के बूथ से अनुपस्थित रहने की दशा में तत्काल प्रभाव से उनकी मानदेय सेवा समाप्त करने के निर्देश जारी कर दिये जायेंगे. सेक्टर सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
विशेष अभियान आंगनवाड़ी कार्यकत्री की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाई गई है वह 15 से 20 नवम्बर तक अपने बीएलओ सर्वेक्षेत्र में घर-घर जाकर नवीन मातदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने एवं वोटर कार्ड बनवाने, फार्म 6 भरवायेंगे. जिनको पूर्व में फार्म 6 दे दिया है, उनसे दूरभाष पर सम्पर्क कर, फार्म 6 एकत्रित करेंगे. इसके साथ ही सेक्टर सुपरवाइजर प्रतिदिन सम्बन्धित बीएलओ से सम्पर्क कर, घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करेंगे.
विकासनगर के 8 बीएलओ को नोटिस
विकासनगर के एसडीएम ने रविवार को बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान 8 बीएलओ बूथों पर समय पर नही मिले तो उनको कारण बताओ नोटिस दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि खुशनसीब, कमलेश, जाहिदा, सत्यवती, मेहरूनिशा, संगीता उपाध्याय, सरोज बाला और रेखा पाल के बूथों से गायब मिलने पर नोटिस देकर इसका कारण पूछा गया है.
About the Author
भारती सकलानी
News18 Reporter, Dehradun
News18 Reporter, Dehradun
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें