सीएम ने किया बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, गंदगी को किया अनदेखा
Agency:News18India
Last Updated:

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पर्वतीय गांधी और उत्तराखण्ड आन्दोलन के प्रणेता इन्द्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में स्वर्गीय बडोनी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है. वह 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको स्वर्गीय बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु परिश्रम करने होंगे.
लेकिन त्रासदी यह रही कि देहरादून का दिल कहे जाने वाले जिस घंटाघर इलाक़े के छोटे से पार्क में इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति लगी है वहां न सिर्फ़ गंदगी थी बल्कि शराब की खाली बोतलें और गिलास भी थे.
ईटीवी संवाददाता मुकेश कुमार मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इस जगह पहुंच गए थे और उन्होंने यह गंदगी देखी.
ख़ास बात यह है कि उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले बडोनी को श्रद्धांजलि देने यूकेडी के नेता भी पहुंचे और वहां नारेबाज़ी भी की लेकिन या तो उनकी नज़र इस गंदगी पर नहीं पड़ी या उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया.
बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से पहले यहां पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री सरकारी काफ़िले के साथ आए और दोनों ने बडोनी जी को याद किया. बस किसी की नज़र वहां पड़ी गंदगी पर नहीं पड़ी.
और इस एक दिन के समारोह के बाद इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति वाला पार्क फिर से गंदगी फैलाने और जाम टकराने के लिए रह गया.
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन में स्वर्गीय बडोनी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिया जाता है. वह 1994 के राज्य आंदोलन के सूत्रधार थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको स्वर्गीय बडोनी जी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु परिश्रम करने होंगे.
लेकिन त्रासदी यह रही कि देहरादून का दिल कहे जाने वाले जिस घंटाघर इलाक़े के छोटे से पार्क में इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति लगी है वहां न सिर्फ़ गंदगी थी बल्कि शराब की खाली बोतलें और गिलास भी थे.
ईटीवी संवाददाता मुकेश कुमार मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इस जगह पहुंच गए थे और उन्होंने यह गंदगी देखी.
ख़ास बात यह है कि उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले बडोनी को श्रद्धांजलि देने यूकेडी के नेता भी पहुंचे और वहां नारेबाज़ी भी की लेकिन या तो उनकी नज़र इस गंदगी पर नहीं पड़ी या उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया.
बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से पहले यहां पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री सरकारी काफ़िले के साथ आए और दोनों ने बडोनी जी को याद किया. बस किसी की नज़र वहां पड़ी गंदगी पर नहीं पड़ी.
और इस एक दिन के समारोह के बाद इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति वाला पार्क फिर से गंदगी फैलाने और जाम टकराने के लिए रह गया.
और पढ़ें