Advertisement

उत्तराखंड: सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

Last Updated:

Dehradun News: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनको उत्तराखंड में होने जा रहे वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करने का न्योता दिया. इसके साथ ही सीएम धामी ने पीएम मोदी का सिल्क्यारा टलन में फंसे मजदूरों को निकालने में दिए गए सहयोग के लिए आभार भी जताया.

सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर की अहम मुद्दों पर चर्चानई दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करते सीएम पुष्कर सिंह धामी.
देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. सीएम धामी ने पीएम मोदी को देहरादून में आगामी 8 और 9 दिसंबर को आयोजित हो रहे वैश्विक निवेश सम्मेलन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के दौरान दिये गए मार्ग निर्देशन और सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया.

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से इसके लिये सभी आवश्यक संसाधन एवं मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही अभियान से जुड़े लोगों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाया. इसके कारण ही हम इस गंभीर संकट से अपने श्रमिक भाइयों को सुरक्षित वापस लाने में सफल हो पाये. मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री से राज्य से जुड़ विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
हवाई अड्डे के उच्चीकरण के लिए वित्तीय सहायता की मांग की
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल कर 1730.21 करोड़ की स्वीकृति देने के लिये आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने सौंग बांध पेयजल परियोजना के पूंजीगत व्यय के लिए वित्तीय सहायता के रूप में 2460 करोड़ की स्वीकृति तथा जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के उच्चीकरण के लिए विशेष वित्तीय सहायता के रूप में 3000 करोड़ की वित्तीय सहायता का अनुरोध किया.
इन प्रोजेक्ट के लिए पीएम से किया सहयोग का आग्रह
मुख्यमंत्री ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर, हरिद्वार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान स्थापित करने और न्यूजीलैण्ड के सहयोग से चल रहे कीवी फिजिविलटी स्टडी में उत्तराखण्ड को सम्मिलित करने का भी अनुरोध किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड मंदिर माला परियोजना के विकास तथा पिथौरागढ़ की सुगम यात्रा के लिए 508 किमी. सड़क के लिये 20 डीपीआर की मंजूरी के साथ ही 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति का आग्रह किया. इसके अलावा 3 राज्य मार्गों काठगोदाम-भीमताल ध्यानचुली- खेतीखान-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग, मोहान-भतरोंजखान-भिकियासैंण-देघाट-बुंगीधर नागचुलाखाल- मेहलचौरी मोटर मार्ग और खैरना-रानीखेत-भतरोंजखान मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया.

इन मुद्दों पर भी मांगा पीएम से सहयोग
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कुमाऊ में जोलिंगकोंग-बेदांग 5 किमी, सिपू-टोला 22 किमी और मिलम लाप्थल 30 किमी की तीन सुरंग परियोजनाओं की स्वीकृति के साथ टनकपुर-बागेश्वर रेल योजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में पूर्ण वित्तपोषण के लिए 44,140 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति का भी अनुरोध किया. उन्होंने नैनी-सैनी हवाई अड्डे से फिक्स्ड विंग वायुयान के संचालन, पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के लिये एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को त्वरित कार्रवाई करने और कुमाऊ क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का भी अनुरोध किया है.

About the Author

Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
homeuttarakhand
सीएम धामी ने पीएम मोदी से मुलाकात कर की अहम मुद्दों पर चर्चा
और पढ़ें