कार्यकर्ताओं की नहीं गुटबाजी की पार्टी है कांग्रेस: हरक सिंह रावत
Agency:ETV UP/Uttarakhand
Last Updated:
मुख्यमंत्री के बाद मंत्रियों ने भी साधा कांग्रेस पर निशाना
हरक सिंह रावत, वन मंत्री उत्तराखंड सरकार.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अब कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस से नाराजगी के दर्द को बयां करते हुए सचिवालय में सोमवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने साफ तौर पर दो टूक कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पार्टी नहीं है, बल्कि अब सिर्फ और सिर्फ गुटबाजी की पार्टी रह गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यदि बेहतर तालमेल होता तो वह कांग्रेस से बीजेपी में आते ही क्यों. इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए पीसीसीएफ जयराज को जिम्मेदारी दिए जाने की मुख्यमंत्री की स्वीकृति की भी घोषणा की.
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर गए इंडियन ऑयल में डॉ विनोद सिंघल की जगह भूमि ट्रांसफर मामलों के नोडल अधिकारी अनूप मलिक को बनाए जाने का भी दावा किया.
अनुप मलिक मौजूदा समय में जायका प्रोजेक्ट की कमान संभाले हुए हैं, वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों से बेहतर तालमेल होने का दावा करते हुए बताया कि उनका सभी मंत्रियों से एक अच्छा सामंजस्य स्थापित है.
सरकार के दस महीने के कार्यकाल पूरा होने वार मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री लगातार काम कर रहे हैं.
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर गए इंडियन ऑयल में डॉ विनोद सिंघल की जगह भूमि ट्रांसफर मामलों के नोडल अधिकारी अनूप मलिक को बनाए जाने का भी दावा किया.
अनुप मलिक मौजूदा समय में जायका प्रोजेक्ट की कमान संभाले हुए हैं, वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों से बेहतर तालमेल होने का दावा करते हुए बताया कि उनका सभी मंत्रियों से एक अच्छा सामंजस्य स्थापित है.
सरकार के दस महीने के कार्यकाल पूरा होने वार मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री लगातार काम कर रहे हैं.
और पढ़ें