उत्तराखंड अपने वजूद में आने के 16 साल बाद 45 हजार करोड़ का कर्जदार हो गया है. वित्त मंत्री प्रकाश पंत सीमित संसाधनों वाले राज्य में कर्ज के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर कर रहे हैं .
सत्ताधारी बीजेपी बढ़ते कर्ज के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत का दावा है कि कर्ज बढ़ने के साथ ही सूबे की जीडीपी भी बढ़ गई है.
राज्य गठन के बाद पहले वित्तीय वर्ष में 3377 करोड़ का कर्ज था. साल दर साल बढ़ रहे कर्ज पर एक नजर.
इसमें राज्य के रिजर्व फंड और पब्लिक डिपोजिट को शामिल नहीं किया गया है . वित्तीय वर्ष 2016-17 का अंतिम आंकड़ा भी इसमें नहीं है, क्योंकि उत्तराखंड का बजट अभी पेश नहीं हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 12, 2017, 22:30 IST