₹500 में अल्ट्रासाउंड, ₹20 में OPD...दवाई फ्री, देहरादून का सबसे सस्ता अस्पताल!
Last Updated:
यहां अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे आदि की सुविधाएं हैं, जबकि होम्योपैथी व एलोपैथी के माहिर डॉक्टर मात्र 20 रुपये की फीस पर मरीजों को देखते हैं. मरीज को इतनी सी फीस में चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां दोनों ही मिल जाती हैं. वहीं एक्सरे और अल्ट्रासाउंड भी एक तिहाई दामों में होता है.
देहरादून. बीमारियों के इलाज का खर्च कई बार पाई-पाई को मोहताज कर देता है. अस्पतालों में महंगे टेस्ट होते हैं और महंगी दवाइयां दी जाती हैं. वहीं उत्तरांखड की राजधानी देहरादून की कालिका मंदिर समिति द्वारा चिकित्सालय संचालित किया जाता है, जहां सिर्फ ₹20 की ओपीडी में आपको डॉक्टर से परामर्श और होम्योपैथी और ऐलोपैथिक दवाइयां मिल जाएंगी. जहां एक ओर देहरादून के निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड के लिए 1500 से 1800 रुपये भुगतान करने पड़ते हैं, वहीं यहां पर 500 रुपये में अल्ट्रासाउंड हो जाता है.
कालिका मंदिर समिति के प्रधान अशोक लांबा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि 60 वर्ष पहले बालयोगी महाराज ने इस मंदिर की स्थापना की थी, जिसमें वर्तमान में जनहित से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहां जनसेवा के लिए मां कालिका धर्मार्थ चिकित्सालय बनाया गया था. इसमें हमने सबसे पहले डिस्पेंसरी की शुरुआत की थी. यहां अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे आदि की सुविधाएं हैं, जबकि होम्योपैथी व एलोपैथी के माहिर डॉक्टर मात्र 20 रुपये की फीस पर मरीजों को देखते हैं. मरीज को इतनी सी फीस में चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयां दोनों ही मिल जाती हैं. वहीं एक्सरे और अल्ट्रासाउंड भी एक तिहाई दामों में होता है.
साधु-संतों के लिए निशुल्क ठहरने की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर में आश्रम भी चलाए जाते हैं. अगर बाहर से कोई साधु-संत आते हैं, तो उनके निशुल्क ठहरने की व्यवस्था करवाई जाती है. वहीं रोजाना सुबह का नाश्ता और भोजन बनाकर लंगर लगाया जाता है. कुछ आश्रमों में मंदिर समिति द्वारा कच्चा राशन भी भेजा जाता है. रोजाना सुबह दून अस्पताल में मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा चाय, बिस्किट, रस और ब्रेड वितरित की जाती है. गरीब घर से ताल्लुक रखने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए हम उन्हें गोद लेते हैं. उनकी पढ़ाई का खर्च मंदिर समिति उठाती है. वहीं निर्धन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराते हैं. करीब 80 बुजुर्ग और जरूरतमंदों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है. दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में कई ऐसे लोग आते हैं, जिनकी हालत बेहद खराब होती है, उनके लिए भी जितनी हो सके मदद की जाती है.
कहां है मां कालिका धर्मार्थ चिकित्सालय?
अगर आप भी सस्ते दाम पर इलाज या टेस्ट करवाना चाहते हैं, तो आप देहरादून के तहसील चौक से होते हुए अंसारी मार्ग और फिर कालिका मार्ग पर जाइए, जहां सीधे हाथ पर आपको यह चिकित्सालय मिल जाएगा. ओपीडी की टाइमिंग सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक है.
और पढ़ें