हरिद्वार के इस मंदिर में स्पर्श मात्र से होता है रोगों का नाश, देश-विदेश से दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु
Agency:News18Hindi
Last Updated:
मंदिर के पुजारी सीताराम दास मंदिर में सुबह शाम पूजा और आरती करते हैं. वो बताते हैं कि नृसिंह भगवान का मंदिर प्राचीन सिद्ध पीठ है. इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से तन के रोग और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूजा करने आते हैं. कहा जाता है कि नृसिंह मंदिर परिसर में पैर रखने मात्र से तन के सभी रोग दूर हो जाते हैं
ओम प्रयास
हरिद्वार. तीर्थनगरी हरिद्वार को धर्मशास्त्रों में मोक्षनगरी कहा गया है. शास्त्रोक्त मान्यता है कि इस नगरी में गंगा स्नान कर दान-पुण्य करने से मोक्ष का प्राप्ति होती है. हरिद्वार में कई पौराणिक महत्व के मंदिर हैं जहां मान्यता है कि भक्तों की कामनाएं पूर्ण होती है. यहां ऐसा ही एक प्राचीन मंदिर विष्णु अवतार भगवान नृसिंह का है. हरिद्वार के भूपतवाला में स्थित नृसिंह भगवान के मंदिर को लेकर एक प्राचीन मान्यता है कि इस मंदिर का दर्शन लाभ लेने से श्रद्धालुओं के समस्त रोगों का नाश हो जाता हैं. इस मंदिर में विदेशों से भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं.
बिहार की श्रद्धालु शिरोमणि देवी कई साल से नृसिंह मंदिर पूजा करने आती हैं. शिरोमणि देवी का कहना है कि सिद्ध नृसिंह भगवान के मंदिर में आने से सभी रोग दूर हो जाते हैं. नृसिंह मंदिर में पूजा करने और भगवान नृसिंह का जप करने से उनके सारे दुख दूर हो गए हैं. वो बताती हैं कि उनके साथ कई बार चमत्कार हुआ है. कोरोना काल में उनकी बेटी की हालत काफी गंभीर थी, लेकिन मंदिर के पुजारी से बात करने मात्र से उनकी बेटी की तबीयत में सुधार होना शुरू हो गया था और कुछ ही दिन में वो ठीक हो गई थी. उन्होंने बताया कि मंदिर में आने से सुख और शांति भी मिलती है.
मंदिर के पुजारी सीताराम दास मंदिर में सुबह शाम पूजा और आरती करते हैं. वो बताते हैं कि नृसिंह भगवान का मंदिर प्राचीन सिद्ध पीठ है. इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से तन के रोग और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूजा करने आते हैं. कहा जाता है कि नृसिंह मंदिर परिसर में पैर रखने मात्र से तन के सभी रोग दूर हो जाते हैं.
हरिद्वार के भूपतवाला में बने नृसिंह भगवान के मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालु तनाव मुक्त हो जाते हैं. पुजारी सीता राम दास बताते हैं कि नृसिंह भगवान का यह मंदिर एक सिद्ध पीठ है जिसकी स्थापना कई सौ साल पहले हुई थी. इस मंदिर में सोमवार को पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. मंदिर में प्रह्लाद और भगवान नृसिंह का पांच मिनट स्मरण करने से व्यक्ति तनाव मुक्त हो जाता है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें