Advertisement

Pithoragarh: पहले मुफ्त सिलेंडर की आखिरी तारीख नजदीक, अंत्योदय कार्ड धारक इस तरह लें योजना का लाभ

Edited by:
Last Updated:

पिथौरागढ़ असल में उत्तराखंड का वह सीमांत ज़िला है, जहां खास तौर से बारिश के मौसम में कई गांव संपर्क से कट जाते हैं. इन हालात में यहां सप्लाई बहुत मुश्किल हो जाती है. हाल में खबरें थीं कि यहां गैस सिलेंडर के लिए ग्रामीणों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही थी. ऐसे में यह योजना राहत भरी है, अगर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. आप इस योजना तक ऐसे पहुंच सकते हैं.

X
title=

(रिपोर्ट- हिमांशु जोशी)

पिथौरागढ़. उत्तराखंड सरकार के अपात्र राशनकार्ड धारकों के कार्ड सरेंडर करने के बाद अब अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए साल में तीन सिलेंडर मुफ्त रिफिल कराने की योजना सरकार ने शुरू कर दी है, जिसके तहत अब अंत्योदय परिवार के राशनकार्ड धारकों को राशन के साथ उनके तीन सिलेंडर मुफ्त में रिफिल कराए जाएंगे. इसके लिए एजेंसी से सिलेंडर लाभार्थी को खरीदना होगा, उसके बाद खरीदे हुए सिलेंडर की कीमत भी लाभार्थियों के खाते के वापस आ जाएगी. सिलेंडर लेने के बाद हर चार महीने में उसे रिफिल कराना अनिवार्य होगा. ऐसा न करने पर मुफ्त सिलेंडर रिफिल योजना के लाभ से वंचित भी हो सकते हैं.
अंत्योदय योजना के तहत पहला सिलेंडर रिफिल कराने की समय सीमा जुलाई महीने की आखिरी तारीख है. जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने कहा, सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. आर्य ने न्यूज 18 लोकल के माध्यम से यह सूचना सभी लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए लोगों से अपील की. साथ ही समय पर सिलेंडर रिफिल करा कर इस योजना का लाभ लेने की बात भी कही.

ऐसे बनवाएं अपना अंत्योदय कार्ड

पूर्ति अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जुलाई माह के बाद नवंबर महीने के अंत तक सिलेंडर को रिफिल कराना होगा और उसके बाद फिर चार महीने के अंतराल में. ऐसे परिवार जो आर्थिक रुप से सक्षम नहीं हैं और अंत्योदय कार्ड से वंचित हैं, ऐसे लोगों के कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. अंत्योदय राशन कार्ड बनाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के दफ्तर, पिथौरागढ़ देव सिंह फील्ड के पास, धर्मशाला लाइन रोड पर संपर्क कर सकते हैं.
गौरतलब है कि वर्तमान में पिथौरागढ़ में एक सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये हो गई है, जिससे गरीब परिवार फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं. सरकार की इस योजना से अंत्योदय परिवारों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. वहीं

About the Author

Bhavesh Saxena
दो दशक से पत्रकारिता, साहित्य व शायरी में समानांतर हस्तक्षेप, राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेबसाइट्स पर राजनीति, कला साहित्य, अपराध, मनोरंजन आदि क्षेत्रों में रचनात्मक लेखन, संपादन एवं मल्टीमीडिय...और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता, साहित्य व शायरी में समानांतर हस्तक्षेप, राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, वेबसाइट्स पर राजनीति, कला साहित्य, अपराध, मनोरंजन आदि क्षेत्रों में रचनात्मक लेखन, संपादन एवं मल्टीमीडिय... और पढ़ें
homeuttarakhand
Pithoragarh: अंत्योदय कार्ड धारक इस तरह लें पहले मुफ्त सिलेंडर की योजना का लाभ
और पढ़ें