Advertisement

सपने में दिया बाबा ने बुलावा! ये महिला फिर निकल पड़ी चारधाम यात्रा पर, लोग कर रहे भक्ति को सलाम!

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Rishikesh: आजकल सोशल मीडिया पर एक महिला चारधाम यात्रा से जुड़े सपने को लेकर चर्चा में हैं. इनका कहना है कि इन्हें खुद बाबा ने सपने में आकर यात्रा पर बुलाया है और वे फिर से चारधाम यात्रा पर जाएंगी.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

ऋषिकेश: भारत की पवित्र चारधाम यात्रा—बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—हर साल लाखों श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बनती है. यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है बल्कि एक आत्मिक अनुभव भी होती है. इस साल की यात्रा एक विशेष कारण से चर्चा में है. एक महिला यात्री, जिन्होंने पहले भी चारधाम की यात्रा पूरी की है, इस बार एक अद्भुत कारण से दोबारा इस पावन मार्ग पर निकली हैं.

बाबा केदार ने सपने में दिया महिला को बुलावा
लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान आगरा कि रहने वाली मीरा ने कहा कि कुछ समय पहले उन्हें एक अलौकिक सपना आया. उस स्वप्न में स्वयं भगवान केदारनाथ प्रकट हुए. उन्होंने बाबा से स्नेहपूर्वक आग्रह किया – “बाबा, मेरे घर चलिए.” इस पर बाबा ने मुस्कुराते हुए कहा – “तू मुझे लेने आ, मैं तभी आऊंगा.” बाबा के इन शब्दों ने उनके अंतर्मन को झकझोर दिया.

उन्हें यह अहसास हुआ कि यह केवल सपना नहीं, बल्कि एक दिव्य बुलावा है. उन्होंने उसी क्षण निश्चय कर लिया कि वह दोबारा चारधाम यात्रा करेंगी. इस बार केवल तीर्थ के लिए नहीं, बल्कि बाबा को लेने के लिए. उनकी इस आस्था भरी यात्रा ने डिजिटल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. लोग उनकी भक्ति और समर्पण से प्रेरित हो रहे हैं.
बेहद जरूरी बन गई यात्रा
यह यात्रा उनके लिए शारीरिक नहीं, आत्मिक रूप से अधिक महत्वपूर्ण है. वह कहती हैं कि जब बाबा स्वयं बुलाते हैं, तो हर कठिनाई आसान लगने लगती है. उनके कदमों में दृढ़ता और आंखों में श्रद्धा की गहराई साफ झलकती है. इस महिला की यह यात्रा हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है जो कभी ईश्वर को अपने जीवन में महसूस कर चुका है. वह कहती हैं कि आस्था को सिर्फ मंदिरों तक सीमित मत रखिए. जब आपका मन सच्चा होता है, तो भगवान स्वयं आपके मार्ग में आ जाते हैं.
homeuttarakhand
सपने में दिया बाबा ने बुलावा! ये महिला फिर निकल पड़ी चारधाम यात्रा पर
और पढ़ें