Advertisement

कम खर्चे में यादगार बन जाएगी ट्रिप...ये है ऋषिकेश का सबसे सस्ता होटल, नोट कर लें एड्रेस

Last Updated:

यह होटल एम्स के पास में है, इसलिए मरीजों के रिश्तेदार या उनके साथ आए लोग भी यहां रुकते हैं. वहीं इस होटल में 15 कमरे हैं, जिनमें गरम पानी के लिए सोलर हीटर की सुविधा उपलब्ध है. हर कमरे में डबल बेड और किचन की सुविधा भी है.

X
title=

ईशा बिरोरिया/ ऋषिकेश.उत्तराखंड की योगनगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. तीर्थ स्थल होने के साथ ही ऋषिकेश एक काफी सुंदर पर्यटन स्थल भी है. हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. घूमने आए पर्यटक यहां के प्राचीन मंदिरों, घाट व पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित होते हैं. वहीं अगर आप ऋषिकेश घूमने आने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको किफायती दाम में सभी सुविधाओं वाले कमरे उपलब्ध हो जाएंगे.

इस होटल का नाम है शिव गंगा भवन. शिव गंगा भवन ऋषिकेश के शिवाजी नगर में एम्स गेट नंबर 02 में स्थित है. लोकल 18 के साथ बातचीत में इसके मालिक दिनेश बताते हैं कि ऋषिकेश एक काफी सुंदर पर्यटन स्थल है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में लोग घूमने आते हैं. वैसे तो यहां कई सारे होटल हैं, लेकिन सीजन टाइम में सभी के दाम बढ़ जाते हैं और कमरे भी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं. वहीं शिव गंगा भवन में मात्र 500 रुपये में लगभग सभी सुविधाओं वाला कमरा उपलब्ध हो जाएगा. यह होटल एम्स के पास में है, इसलिए मरीजों के रिश्तेदार या उनके साथ आए लोग भी यहां रुकते हैं. वहीं इस होटल में 15 कमरे हैं, जिनमें गरम पानी के लिए सोलर हीटर की सुविधा उपलब्ध है. हर कमरे में डबल बेड और किचन की सुविधा भी है.
60 रुपये में मिलेगी थाली
दिनेश बताते हैं कि होटल के पास में एक कैंटीन है, जहां मात्र 60 रुपये में आपको थाली मिल जाएगी, जिसमें दाल-चावल, रोटी और सब्जी होगी. वह बताते हैं कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कमरों की सफाई करवाई जाती है. अगर आप ऋषिकेश घूमने आने की सोच रहे हैं, तो यहां ठहर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप दिनेश से उनके मोबाइल नंबर 9760114621 पर संपर्क कर सकते हैं.

About the Author

Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
homeuttarakhand
कम खर्च में बेहतर बन जाएगी ट्रिप! ऋषिकेश में ठहरने के लिए सबसे सस्ता होटल
और पढ़ें