Advertisement

Pratapnagar Assembly Seat Result Update: प्रतापनगर सीट से विजय सिंह पंवार ने कांटे की टक्कर में विक्रम सिंह को दी मात

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Pratapnagar Assembly Seat Result Update: प्रतापनगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विजय सिंह पंवार जीत गए हैं. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला था. भाजपा (BJP) से विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई (Vijay Singh Panwar/ Guddu Bhai) और कांग्रेस (Congress) से विक्रम सिंह नेगी (Vikram Singh Negi) आमने सामने थे.

Pratapnagar Assembly Seat Result Update: प्रतापनगर सीट पर भाजपा ने किया कब्जाभाजपा प्रत्‍याशी विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई को 15058 वोट मिले थे.
प्रतापनगर. प्रतापनगर ​सीट से भाजपा के उम्मीदवार विजय सिंह पंवार (Vijay Singh Panwar) जीत गए हैं. उत्‍तराखंड के गठन के बाद से प्रतापनगर विधानसभा सीट (Pratapnagar Assembly Constituency) पर मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच थी. यहां पर भाजपा (BJP) से विजय सिंह पंवार (Vijay Singh Panwar) और कांग्रेस (Congress) से विक्रम सिंह नेगी (Vikram Singh Negi) आमने सामने थे.

इस सीट पर अब तक हुए चार चुनावों में दो बार भाजपा और दो बार कांग्रेस जीत चुकी है. इस सीट पर भी जो पार्टी जीती है, उसी की सरकार बनी है. वर्तमान में भाजपा से विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई विधायक हैं. वह एक बार और 2007 में भी जीते थे. पहले कहा जा रहा था कि विजय सिंह पंवार ने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से इस बार चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. उनके कद का प्रत्‍याशी खोजने में भाजपा को मशक्‍कत करनी पड़ रही थी लेकिन आखिरकार भाजपा से वही मैदान में हैं.
प्रतापनगर 1962 से लेकर 1990 तक टिहरी रियासत की राजधानी थी. इसे तत्कालीन राजा भवानी शाह ने बनाया था. इस सीट पर पहला चुनाव 2002 में हुआ था. तब कांग्रेस के फूल सिंह बिष्‍ट जीते थे. उन्‍होंने उस चुनाव में निर्दलीय चुनावी मैदान में कूदे वर्तमान विधायक विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई को 1389 वोट से हराया था. 2007 के चुनाव में विजय सिंह भाजपा के टिकट से चुनावी मैदान में उतरे और कांग्रेस प्रत्‍याशी और सिटिंग विधायक फूल सिंह बिष्‍ट को 2644 वोटों से हराया था. 2012 में कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी ने यह सीट भाजपा से छीन ली थी. हालांकि वह मात्र 542 वोटों के अंतर से जीते थे.
2017 का परिणाम
भाजपा प्रत्‍याशी विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भाई को 15058 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्‍याशी और सिटिंग विधायक विक्रम सिंह नेगी थे, उन्‍हें 13119 वोट मिले थे.

About the Author

Neha Chouhan
Passion is everything.
Passion is everything.
homeuttarakhand
Pratapnagar Assembly Seat Result Update: प्रतापनगर सीट पर भाजपा ने किया कब्जा
और पढ़ें