Chaitra Navratri 2023: नवरात्र पर ज्वाला देवी से लाई जाती है ज्योत, घर ले जाने से बदलती है किस्मत
Edited by:
Last Updated:
Chaitra Navratri 2023: पंडित अरूणेश मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर कमेटी द्वारा पिछले 38 से 40 वर्षों से ज्वाला देवी से चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र के अवसर पर ज्योत लाई जाती है.
वेद प्रकाश
ऊधम सिंह नगर. उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में ज्वाला देवी से आई पावन ज्योत का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया. यहां के सनातन मंदिर में यह ज्योत लाई गई. विधिवत पूजा पाठ के बाद मंदिर में इसे स्थापित किया गया. चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां उन्होंने ज्वाला देवी से आई ज्योत के दर्शन किए. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित सुनीत शर्मा ने श्रद्धालुओं को ज्वाला देवी की ज्योत से ज्योत जलाकर दी.
ऊधम सिंह नगर. उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में ज्वाला देवी से आई पावन ज्योत का क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया. यहां के सनातन मंदिर में यह ज्योत लाई गई. विधिवत पूजा पाठ के बाद मंदिर में इसे स्थापित किया गया. चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जहां उन्होंने ज्वाला देवी से आई ज्योत के दर्शन किए. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित सुनीत शर्मा ने श्रद्धालुओं को ज्वाला देवी की ज्योत से ज्योत जलाकर दी.
श्रद्धालुओं ने बताया कि चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र पर ज्वाला देवी से यहां ज्योत लाई जाती है. मन्दिर के पुजारी द्वारा ज्योत से ज्योत जलाकर श्रद्धालुओं को घर ले जाने के लिए देते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे घर में सुख, शांति, समृद्धि और शुभता आती है. सनातन धर्म मंदिर कमेटी किच्छा द्वारा चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र के अवसर पर ज्वाला देवी से पिछले 38 वर्षों से लगातार ज्योत लाई जा रही है.
‘न्यूज 18 लोकल’ से बातचीत करते हुए पंडित अरूणेश मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर कमेटी द्वारा पिछले 38 से 40 वर्षों से ज्वाला देवी से चैत्र नवरात्र एवं शारदीय नवरात्र के अवसर पर ज्योत लाई जाती है. मंदिर में स्थापित होने के बाद नवरात्र के पहले दिन से ही श्रद्धालु अपने अपने घर ज्योत लेकर जाते हैं. हर नवरात्र में लगभग एक हजार परिवार इसे अपने घर लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि मां ज्वाला देवी अपने भक्तों को खुशहाली व समृद्धि प्रदान करती हैं.
वहीं ‘न्यूज 18 लोकल’ से बातचीत करते हुए श्रद्धालु धर्मराज जयसवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नवरात्र के अवसर पर मैं सनातन धर्म मंदिर से पहुंचकर मां ज्वाला देवी से आई ज्योत अपने घर लेकर जाता हूं. यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि मां ज्वाला देवी की ज्योत को अपने घर ले जाने का अवसर मिलता है. उन्होने कहा कि मां ज्वाला देवी की ज्योत घर में स्थापित करने से खुशहाली, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है.
About the Author
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे...और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे... और पढ़ें
और पढ़ें