Advertisement

Udhamsingh Nagar news: छत से कूदकर महिला ने दी जान, सुसाइड नोट में पति और ससुरालियों पर आरोप

Last Updated:

Udhamsingh Nagar Police: एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक, मृतका के हाथ पर पेन से लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार उसका पति और ससुरालवाले हैं. एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है.

Udhamsingh Nagar: छत से कूदकर महिला ने दी जान, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखाछत से कूदकर जान देने वाली माधुरी की फाइल फोटो.
रिपोर्ट : वेद प्रकाश

ऊधमसिंह नगर. उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में एक महिला ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली. वह यहां पति और बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी. आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में महिला ने उसने पति और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पंतनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, खुदकुशी का यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र का है. खुदकुशी करने वाली महिला की पहचान माधुरी (45) के रूप में हुई. वह मेट्रोपोलिस सोसायटी में किराए के फ्लैट में अपने पति शैलेंद्र सिंह और बेटे के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि माधुरी ने अचानक घर का दरवाजा बंद कर दिया और छत पर चली गई. उन्होंने वहां से सड़क पर कूदकर अपनी जान दे दी. माधुरी की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले की जानकारी मिलने पर पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर एसआई नीलम मेहता ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक, मृतका के हाथ पर पेन से लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार उसका पति और ससुरालवाले हैं. एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतका के परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About the Author

Anurag Anveshiएसोसिएट एडिटर
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गु...और पढ़ें
पत्रकारिता में 20 वर्ष से ज्यादा वक्त गुजारा. झारखंड से प्रकाशित दैनिक देशप्राण से पत्रकारिता की शुरुआत कर प्रभात खबर के धनबाद संस्करण का प्रभार संभाला. दिल्ली के नवभारत टाइम्स में रहते हुए गाजियाबाद, नोएडा, गु... और पढ़ें
homeuttarakhand
Udhamsingh Nagar: छत से कूदकर महिला ने दी जान, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा
और पढ़ें