Advertisement

मंगल पर इंसान भेजने की चाहत को झटका, SpaceX स्टारशिप का 9वां टेस्ट उड़ान भी विफल

Last Updated:

SpaceX Starship Rocket Ninth Test Mission Fails: स्पेसएक्स की स्टारशिप रॉकेट की नौवीं टेस्ट मिशन विफल रही. उड़ान के दौरान पेलोड दरवाजा नहीं खुला और ईंधन टैंक में रिसाव हुआ. मिशन नियंत्रकों ने रैप्टर इंजन को दोबारा शुरू करने की योजना रद्द कर दी.

मंगल पर इंसान भेजने की चाहत को झटका, SpaceX स्टारशिप का 9वां टेस्ट उड़ान फेलस्पेस एक्स का नौवां मिशन भी विफल हो गया है.
SpaceX Starship Rocket Ninth Test Mission Fails: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की स्टारशिप रॉकेट की नौवीं टेस्ट मिशन विफल हो गई. मंगलवार को उड़ान के शुरू में सब कुछ ठीक था लेकिन जल्द ही समस्याएं शुरू हो गईं. पिछली दो टेस्ट उड़ानों में रॉकेट जल्दी नष्ट हो गया था, लेकिन इस बार स्टारशिप कक्षा तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि, इसके बाद कई समस्याएं सामने आईं, जिसके कारण यह मिशन असफल रहा.

उड़ान के दौरान स्टारशिप का पेलोड बे दरवाजा पूरी तरह नहीं खुल सका, जिसके कारण नकली स्टारलिंक सैटेलाइट्स को तैनात करने की योजना विफल हो गई. उड़ान शुरू होने के करीब 30 मिनट बाद स्पेसएक्स ने पुष्टि की कि रॉकेट के ईंधन टैंक में रिसाव हो रहा है. इस रिसाव के कारण रॉकेट अनियंत्रित रूप से घूमने लगा. पहला चरण सुपर हेवी बूस्टर मेक्सिको की खाड़ी में नियोजित तरीके से उतरने वाला था लेकिन वह भी उतरने से पहले ही फट गया.
स्पेसएक्स ने एक्स पर एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि यह टेस्ट उड़ान पहले से ही रोमांचक थी, लेकिन स्टारशिप में एक विस्फोट हुआ. हमारी टीमें डेटा की समीक्षा जारी रखेंगी और अगली उड़ान की तैयारी करेंगी. इस तरह के टेस्ट से हमें सीख मिलती है, और आज का टेस्ट स्टारशिप की विश्वसनीयता को बेहतर बनाने में मदद करेगा, क्योंकि स्पेस एक्स का लक्ष्य मानव जीवन को मंगल ग्रह तक ले जाना है.

स्पेस एक्स के कम्यूनिकेशन मैनेजर डैन ह्यूट ने लाइव प्रसारण में कहा कि हमें शिप में कुछ रिसाव की समस्या हो रही है. इसने रॉकेट के नियंत्रण को खो दिया और अब यह अनियंत्रित रूप से घूम रहा है. इस समस्या के कारण मिशन नियंत्रकों ने स्टारशिप के रैप्टर इंजन को कक्षा में दोबारा शुरू करने की योजना रद्द कर दी.
हालांकि स्टारशिप पृथ्वी के वातावरण में दोबारा प्रवेश करने और हिंद महासागर में उतरने के रास्ते पर थी लेकिन अनियंत्रित घूर्णन ने इसके हीट शील्ड के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया. ह्यूट ने कहा कि हम शिप के रुख को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं. यह जिस स्थिति में है उसी में वातावरण में प्रवेश करेगा. यह हिंद महासागर की ओर जा रहा है, लेकिन इसके पूरी तरह उतरने की संभावना कम है.

इस टेस्ट से पहले स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने हीट शील्ड टाइल्स के महत्व पर जोर दिया था. यूट्यूबर टिम डोड के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि री-एंट्री के दौरान ताप को झेलने की क्षमता और टाइल्स का प्रदर्शन. यह एक टाइल्स मिशन है. मस्क ने कहा कि यह परीक्षण मंगल ग्रह पर इंसान को ले जाने के लिए तेजी से पुन: उपयोग के लक्ष्य के लिए महत्वपूर्ण है.

About the Author

संतोष कुमार
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स... और पढ़ें
homeworld
मंगल पर इंसान भेजने की चाहत को झटका, SpaceX स्टारशिप का 9वां टेस्ट उड़ान फेल
और पढ़ें