प्लास्टिक खाकर हमारे गाय-बछड़े मर रहे, उधर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-जमकर यूज करो
Written by:
Last Updated:
डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन हटाया, जो बाइडन का फैसला पलटा. पर्यावरणविदों ने इस कदम की आलोचना की, क्योंकि प्लास्टिक से पर्यावरण और जीवों को नुकसान होता है.

हाइलाइट्स
- डोनाल्ड ट्रंप ने सिंगल-यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध खत्म हटाया.
- अब अमेरिका में सिंगल-यूज प्लास्टिक का जमकर होगा इस्तेमाल.
- सिंगल-यूज प्लास्टिक खाने से जीव-जानवरों की हो जाती है मौत.
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक अजीबोगरीब फैसले ले रहे हैं. ट्रांसजेंडर का दर्जा खत्म कर दिया, तो ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात कह डाली. यहां तक कि कनाडा को भी अमेरिका का एक राज्य बताते नजर आए. लेकिन अब उन्होंने एक और अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. जिस सिंगल-यूज प्लास्टिक को खाकर हमारे गाय-बछड़े मर रहे हैं, दुनियाभर में उस पर रोक लगाने की मांग उठ रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने यहां वह कानून ही खत्म कर दिया. इतना ही नहीं, कहा- प्लास्टिक का जमकर यूज करो.
ट्रंप ने कहा, मैं पेपर स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर बैन लगा रहा हूं, क्योंकि पेपर स्ट्रॉ बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाते हैं. हम चाहते हैं कि सरकार प्लास्टिक की ओर बढ़े. हम प्लास्टिक स्ट्रॉ की ओर वापस जा रहे हैं. अब अमेरिका में प्लास्टिक पर कोई पाबंदी नहीं होगी. सरकारी एजेंसियां भी प्लास्टिक के सामान खरीद सकती हैं. सरकार की बिल्डिंगों में अब पेपर स्ट्रॉ उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे.
बाइडन का फैसला पलटा
ट्रंप से पहले के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा था. उनका मकसद 2035 तक सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक का उपयोग खत्म करना था. इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, अब अपने ड्रिंक का मजा बिना किसी गीले और बेकार पेपर स्ट्रॉ के लें! उन्होंने बाइडन की नीति को ‘खत्म’ कर दिया है.
ट्रंप से पहले के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा था. उनका मकसद 2035 तक सभी सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक का उपयोग खत्म करना था. इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, अब अपने ड्रिंक का मजा बिना किसी गीले और बेकार पेपर स्ट्रॉ के लें! उन्होंने बाइडन की नीति को ‘खत्म’ कर दिया है.
प्लास्टिक के खतरे जानिए
पर्यावरणविदों ने ट्रंप के इस कदम की खूब आलोचना की है. क्योंकि प्लास्टिक यूं ही सड़कों पर पड़ा रहता है, जिसे खाकर गायें और बछड़े मर जाते हैं. अगर यह समुद्र या नदियों में चला जाता है तो प्रदूषण फैलाता है और जीवों को नुकसान पहुंचाता है. क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक कभी खत्म नहीं होता. इसे जमीन के नीचे भी दबा दिया जाए तो नष्ट नहीं होता.
पर्यावरणविदों ने ट्रंप के इस कदम की खूब आलोचना की है. क्योंकि प्लास्टिक यूं ही सड़कों पर पड़ा रहता है, जिसे खाकर गायें और बछड़े मर जाते हैं. अगर यह समुद्र या नदियों में चला जाता है तो प्रदूषण फैलाता है और जीवों को नुकसान पहुंचाता है. क्योंकि सिंगल यूज प्लास्टिक कभी खत्म नहीं होता. इसे जमीन के नीचे भी दबा दिया जाए तो नष्ट नहीं होता.
About the Author
Gyanendra Mishra
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group... और पढ़ें
और पढ़ें