Advertisement

अमेरिका और चीन की नहीं गली दाल! यूनुस ने पहले हिन्दुओं पर मोदी को किया बेफिक्र, अब कंधे से कंधा मिलाकर करेंगे काम

Written by:
Last Updated:

बांग्लादेश में नई बनी सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करके वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को जल्द रोकने का भरोसा दिया और अब उन्होंने भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है.

US-चीन की नहीं गली दाल! अब भारत के कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा बांग्लादेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की नई सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर पहली बार बात की.
ढाका. बांग्लादेश में शेख हसीना की सत्ता से बेदखली के लिए अमेरिका और चीन पर साजिश रचने के आरोप लगे, हालांकि इन दोनों की दाल वहां गलती नहीं दिख रही है. भारत के पड़ोसी देश को भड़काने के लिए उसने कई चाल चली, लेकिन वह सब नाकाम होता ही दिख रहा है. बांग्लादेश में नई बनी सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करके वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को जल्द रोकने का भरोसा दिया और अब उन्होंने भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई है.

भारत की मेजबानी में शनिवार को तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस भी शामिल हुए. यह शिखर सम्मेलन वर्चुअली हुआ और इसके उद्घाटन और समापन सत्र की अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस सम्मेलन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार की मौजूदगी काफी अहम है, क्योंकि इसे नई दिल्ली और ढाका के आपसी जुड़ाव के सबूत के तौर पर देखा जा रहा है.
ग्लोबल साउथ समिट में क्या बोले पीएम मोदी
इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ सम्मेलन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने का एक मंच बन गया है. जी20 के हमारे नेतृत्व में भारत ने ‘ग्लोबल साउथ’ की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, प्राथमिकताओं के आधार पर एजेंडा बनाया.’

पीएम मोदी ने इसके साथ ही चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘आज दुनिया के कई देशों में अनिश्चितताओं का माहौल है; हम भोजन, स्वास्थ्य, ऊर्जा सुरक्षा की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववाद हमारे समाज के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं.’
पीएम मोदी की यूनुस से क्या हुई बात
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर पहली बार बात की. पीएम मोदी ने बताया कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर बात हुई. इसके साथ ही मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बांग्लादेश में सरकार के सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया. लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया.’ प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया.
पीएम मोदी दो बार बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठा चुके हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति चिंता जाहिर की थी.

इससे पहले पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस के शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध में आवाज उठाई और मोहम्मद यूनुस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया था. पिछले दिनों शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में शपथ ली थी.

About the Author

Saad Bin Omer
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T... और पढ़ें
homeworld
US-चीन की नहीं गली दाल! अब भारत के कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा बांग्लादेश
और पढ़ें