जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का सीजफायर, रूस ने दी धमकी- यूक्रेन 10 मई का सूरज भी नहीं देख पाएगा, टॉप 10 अपडेट
Edited by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने 9 मई की विक्ट्री डे परेड के लिए 3 दिन के सीजफायर की पेशकश की, जिसे यूक्रेन ने ठुकरा दिया. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे पुतिन का ड्रामा बताया. यूक्रेन ने मॉस्को पर हमले की चेतावनी दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है.

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच 2022 से चल रही जंग में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं. मैदान से लेकर कूटनीति तक, हमलों और बातचीत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच 3 दिन के सीजफायर की बात सामने आई थी, जिसे यूक्रेन ने साफ ठुकरा दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साफ कहा है कि वह पुतिन का गेम नहीं खेलने वाले. इससे पहले अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच की मध्यस्थता छोड़ने का ऐलान किया था. लेकिन यूक्रेन के साथ मिनरल डील और उसके एयर डिफेंस को मजबूत करने का वादा किया. आइए जानें रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के बारे में.
यूक्रेन ने ठुकराया रूस का 3 दिन का सीजफायर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के 3 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को खारिज कर दिया. रूस ने ये ऑफर 9 मई को अपनी विक्ट्री डे परेड के लिए दिया था, जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी पर सोवियत जीत की वर्षगांठ है. जेलेंस्की ने इसे रूस का ‘ड्रामा’ बताया और कहा कि ये बस रूस के राष्ट्रपति पुतिन की इमेज चमकाने की कोशिश है. जेलेंस्की ने कहा, ‘या तो जंग है, या पुतिन हथियार रखकर बातचीत शुरू करें.’ यूक्रेन का 30 दिन का सीजफायर प्रस्ताव अभी भी मेज पर है, जो ट्रंप प्रशासन ने सुझाया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के 3 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को खारिज कर दिया. रूस ने ये ऑफर 9 मई को अपनी विक्ट्री डे परेड के लिए दिया था, जो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी पर सोवियत जीत की वर्षगांठ है. जेलेंस्की ने इसे रूस का ‘ड्रामा’ बताया और कहा कि ये बस रूस के राष्ट्रपति पुतिन की इमेज चमकाने की कोशिश है. जेलेंस्की ने कहा, ‘या तो जंग है, या पुतिन हथियार रखकर बातचीत शुरू करें.’ यूक्रेन का 30 दिन का सीजफायर प्रस्ताव अभी भी मेज पर है, जो ट्रंप प्रशासन ने सुझाया था.
मॉस्को परेड में मेहमान सावधान!
जेलेंस्की ने साफ कहा कि 9 मई को मॉस्को के रेड स्क्वायर में होने वाली परेड में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी जाएगी. यूक्रेन ने लंबी दूरी के ड्रोन बनाए हैं, जो मॉस्को तक हमला कर सकते हैं. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के चीफ किरिलो बुदानोव ने चेतावनी दी कि परेड में आने वाले मेहमान ‘कानों में लगाने वाले प्लग’ साथ लाएं. जवाब में रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इसे ‘सीधी धमकी’ बताया. रूस के सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी हेड दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अगर विक्ट्री डे पर कोई हमला हुआ, तो ‘कीव 10 मई का सूरज नहीं देखेगा.’
जेलेंस्की ने साफ कहा कि 9 मई को मॉस्को के रेड स्क्वायर में होने वाली परेड में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं दी जाएगी. यूक्रेन ने लंबी दूरी के ड्रोन बनाए हैं, जो मॉस्को तक हमला कर सकते हैं. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी के चीफ किरिलो बुदानोव ने चेतावनी दी कि परेड में आने वाले मेहमान ‘कानों में लगाने वाले प्लग’ साथ लाएं. जवाब में रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इसे ‘सीधी धमकी’ बताया. रूस के सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी हेड दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अगर विक्ट्री डे पर कोई हमला हुआ, तो ‘कीव 10 मई का सूरज नहीं देखेगा.’
अमेरिका ने मध्यस्थता छोड़ी
अमेरिका ने ऐलान किया कि अब वह रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता नहीं करेगा. स्टेट डिपार्टमेंट की अधिकारी टैमी ब्रूस ने कहा कि अब दोनों देशों को खुद ही जंग खत्म करने का रास्ता निकालना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस पहले ही चेता चुके हैं कि अगर बातचीत में प्रगति नहीं हुई, तो अमेरिका पीछे हट सकता है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘ये हमारी जंग नहीं है.’ हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन को सपोर्ट जारी रखने की बात कही है.
अमेरिका ने ऐलान किया कि अब वह रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता नहीं करेगा. स्टेट डिपार्टमेंट की अधिकारी टैमी ब्रूस ने कहा कि अब दोनों देशों को खुद ही जंग खत्म करने का रास्ता निकालना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस पहले ही चेता चुके हैं कि अगर बातचीत में प्रगति नहीं हुई, तो अमेरिका पीछे हट सकता है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘ये हमारी जंग नहीं है.’ हालांकि, अमेरिका ने यूक्रेन को सपोर्ट जारी रखने की बात कही है.
यूक्रेन-अमेरिका की मिनरल्स डील
यूक्रेन और अमेरिका ने एक बड़ा आर्थिक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों में निवेश की खास पहुंच मिलेगी. इस डील से यूक्रेन को पुनर्निर्माण के लिए फंड और हथियार मिलेंगे. यूक्रेन की संसद 8 मई को इस डील को मंजूरी देने के लिए वोट करेगी.
यूक्रेन और अमेरिका ने एक बड़ा आर्थिक समझौता किया है, जिसके तहत अमेरिका को यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों में निवेश की खास पहुंच मिलेगी. इस डील से यूक्रेन को पुनर्निर्माण के लिए फंड और हथियार मिलेंगे. यूक्रेन की संसद 8 मई को इस डील को मंजूरी देने के लिए वोट करेगी.
खारकीव पर रूस का ड्रोन हमला
शुक्रवार रात रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर बड़ा ड्रोन हमला किया. एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर हमले में 46 लोग घायल हो गए, जिनमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है. शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि चार इलाकों में 12 जगहों पर हमले हुए.
शुक्रवार रात रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर बड़ा ड्रोन हमला किया. एक अपार्टमेंट बिल्डिंग पर हमले में 46 लोग घायल हो गए, जिनमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है. शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि चार इलाकों में 12 जगहों पर हमले हुए.
सूमी और कुर्स्क में लड़ाई तेज
रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कुर्स्क इलाके से यूक्रेनी सेना को खदेड़ दिया और अब सूमी इलाके में ‘सुरक्षा पट्टी’ बना रहा है. पुतिन ने पहले कहा था कि सूमी में बफर जोन बनाया जाएगा ताकि यूक्रेन के हमले रोके जा सकें. दूसरी तरफ, यूक्रेन का कहना है कि उसकी सेना अभी भी कुर्स्क में मौजूद है, लेकिन सूमी में रूस के आगे बढ़ने की चिंता है.
रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कुर्स्क इलाके से यूक्रेनी सेना को खदेड़ दिया और अब सूमी इलाके में ‘सुरक्षा पट्टी’ बना रहा है. पुतिन ने पहले कहा था कि सूमी में बफर जोन बनाया जाएगा ताकि यूक्रेन के हमले रोके जा सकें. दूसरी तरफ, यूक्रेन का कहना है कि उसकी सेना अभी भी कुर्स्क में मौजूद है, लेकिन सूमी में रूस के आगे बढ़ने की चिंता है.
यूक्रेनी ब्लॉगर पर हमला
यूक्रेन की सिक्योरिटी एजेंसी ने दावा किया कि रूस की खुफिया एजेंसी ने एक मशहूर यूक्रेनी ब्लॉगर सर्गेई स्टर्नेंको की हत्या की कोशिश की. एक 45 साल की महिला ने ब्लॉगर पर गोली चलाई, जिसमें उनकी टांग में चोट आई.
यूक्रेन की सिक्योरिटी एजेंसी ने दावा किया कि रूस की खुफिया एजेंसी ने एक मशहूर यूक्रेनी ब्लॉगर सर्गेई स्टर्नेंको की हत्या की कोशिश की. एक 45 साल की महिला ने ब्लॉगर पर गोली चलाई, जिसमें उनकी टांग में चोट आई.
रूस पर नए अमेरिकी प्रतिबंध
अमेरिका ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है, जिनमें रूस की गैस कंपनी गैजप्रोम और बैंकिंग सेक्टर शामिल हैं. ये प्रतिबंध रूस पर ट्रंप के जंग खत्म करने के प्रयासों को मानने का दबाव डालने के लिए हैं.
अमेरिका ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है, जिनमें रूस की गैस कंपनी गैजप्रोम और बैंकिंग सेक्टर शामिल हैं. ये प्रतिबंध रूस पर ट्रंप के जंग खत्म करने के प्रयासों को मानने का दबाव डालने के लिए हैं.
तोगो के लोग यूक्रेन में कैद
पश्चिम अफ्रीकी देश तोगो के कुछ लोग यूक्रेन में कैद हैं. तोगो सरकार का कहना है कि ये लोग रूस की तरफ से जंग में शामिल थे. ज्यादातर युवा स्टूडेंट्स थे, जो रूस में ‘स्कॉलरशिप’ के बहाने गए थे.
पश्चिम अफ्रीकी देश तोगो के कुछ लोग यूक्रेन में कैद हैं. तोगो सरकार का कहना है कि ये लोग रूस की तरफ से जंग में शामिल थे. ज्यादातर युवा स्टूडेंट्स थे, जो रूस में ‘स्कॉलरशिप’ के बहाने गए थे.
ग्रीस में रूस के लिए जासूसी?
ग्रीस में एक 59 साल के शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिस पर रूस के लिए जासूसी का शक है. उसने ग्रीस के बंदरगाह शहर एलेक्जेंड्रोपोलिस में यूक्रेन के लिए जा रहे सैन्य काफिलों की तस्वीरें खींची थीं. शख्स ने कोर्ट में कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया.
ग्रीस में एक 59 साल के शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिस पर रूस के लिए जासूसी का शक है. उसने ग्रीस के बंदरगाह शहर एलेक्जेंड्रोपोलिस में यूक्रेन के लिए जा रहे सैन्य काफिलों की तस्वीरें खींची थीं. शख्स ने कोर्ट में कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया.
About the Author
Yogendra Mishra
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने...और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने... और पढ़ें
और पढ़ें