Advertisement

RIP Monarchy: आयरलैंड में राजशाही के अंत की उठी मांग, प्रदर्शनकारियों ने नदी में फेंका क्वीन का नकली ताबूत

Written by:
Last Updated:

जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब आयरलैंड की राजधानी में जो राजशाही का अंत देखना चाहते हैं उन्होंने एक विरोध मार्च आयोजित किया था. यह कार्रवाई एंटी इंपीरियलिस्ट एक्शन आयरलैंड द्वारा की गई थी. मार्च के दौरान भाग लेने वालों में से कुछ आयरिश राजधानी की एक नदी के सामने रुक गए और काले कपड़ों से लपेटे एक ताबूत को नदी में फेंक दिया.

आयरलैंड: राजशाही के अंत की उठी मांग, नाराज लोगों ने नकली ताबूत नदी में फेंकाप्रदर्शनकारियों ने ताबूत को नदी में फेका. (फोटो- अलायरेलैंड/ट्विटर)
डबलिन. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद कई जगहों पर राजशाही के अंत की मांग उठने लगी है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि आयरलैंड में राजशाही के अंत के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सोमवार यानी 19 सितंबर को महारानी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हुई और इसी दौरान आयरलैंड में राजशाही विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक नदी में ‘RIP ब्रिटिश साम्राज्य ‘शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक ताबूत को फेंक दिया.

मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब जो राजशाही का अंत देखना चाहते हैं उन्होंने आयरलैंड की राजधानी में एक विरोध मार्च आयोजित किया था. यह कार्रवाई एंटी इंपीरियलिस्ट एक्शन आयरलैंड द्वारा की गई थी. मार्च के दौरान भाग लेने वालों में से कुछ आयरिश राजधानी की एक नदी के सामने रुक गए और काले कपड़ों से लिपटे एक ताबूत को नदी में फेंक दिया.

समूह ने ट्विटर पर लिखा- “आज दोपहर, एंटी इंपीरियलिस्ट एक्शन ने बेरेसफोर्ड प्लेस में जेम्स कोनोली स्टैच्यू से विरोध मार्च शुरू किया जो जीपीओ में जाकर खत्म हुआ. मार्च के दौरान विरोधियों ने एक ताबूत को भी उठाया हुआ था जिस पर लिखा था RIP ब्रिटिश मोनार्क यानी ब्रिटिश साम्राज्य का अंत. इस ताबूत को ओ’कोनेल स्ट्रीट पर लिफ़ी नदी में फेंक दिया गया. युवाओं ने नारा लगाया, “राजशाही को खत्म करो और लोगों को असली लोकतंत्र दो!”

मार्च करने वालों ने “यू से ब्रिटिश किंग, वी से गिलोटिन” और “गेट द ब्रिट्स आउट नाउ!” के नारे लगाए थे. यानी ब्रिटिश साम्राज्य यहां से निकलो. विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों पुलिस मौजूद थे. बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने रानी के अंतिम संस्कार के दिन आयरिश ध्वज को आधा झुकाए रखने का भी विरोध किया. इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में जनरल पोस्ट ऑफिस की इमारत पर कब्जा करने की भी योजना बनाई लेकिन वे असफल रहे.
ब्रिटेन: क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद चार्ल्स को राजा मानने से जनता का इनकार! राजशाही के अंत की मांग उठी

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, जीपीओ के ऊपर तिरंगा एक विदेशी तानाशाह के अंतिम संस्कार के लिए आधा झुका हुआ है, उन्होंने बताया कि ब्रिटिश शाही परिवार ने आयरलैंड को दुख के अलावा और कुछ नहीं दिया है. पिछले हफ्ते पॉप ट्विन्स जेडवर्ड ने सोशल मीडिया पर महारानी के निधन के कुछ ही दिनों बाद राजशाही को समाप्त करने की बात कही थी.

About the Author

Vividha
Vividha works as journalist in News18. You can follow her on twitter @VividhaOfficial
Vividha works as journalist in News18. You can follow her on twitter @VividhaOfficial
homeworld
आयरलैंड: राजशाही के अंत की उठी मांग, नाराज लोगों ने नकली ताबूत नदी में फेंका
और पढ़ें