Advertisement

PM Modi Saudi Arabia Visit: 21 तोपों की सलामी, स्वागत में गीत... PM मोदी के सऊदी दौरे पर क्या-क्या हुआ, आगे क्या होगा?

Written by:
Agency:एजेंसियां
Last Updated:

PM Modi Saudi Arabia Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर जेद्दाह पहुंचे. उनका जोरदार स्वागत हुआ और 21 तोपों की सलामी दी गई. यात्रा के दौरान कई समझौते होंगे.

21 तोपों की सलामी, स्वागत में गीत... PM मोदी के सऊदी दौरे पर क्या-क्या हुआ?PM मोदी का स्वागत मक्का क्षेत्र के उप-गवर्नर राजकुमार सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुल अजीज और वाणिज्य मंत्री डॉ. माजिद अल-कस्साबी ने किया. (फोटो PTI)
PM Modi Saudi Arabia Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. प्रधानमंभी मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई. पीएम मोदी के ऑनर में सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने हिन्दी में देशभक्ति वाला गाना गाया. बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी है. थोड़ी देर में साझा बयान जारी होगा.

यह पीएम मोदी की सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है और ऐतिहासिक तटीय शहर जेद्दा की यह उनकी पहली यात्रा है. शाह अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर PM मोदी का स्वागत मक्का क्षेत्र के उप-गवर्नर राजकुमार सऊद बिन मिशाल बिन अब्दुल अजीज और वाणिज्य मंत्री डॉ. माजिद अल-कस्साबी ने किया. रिट्ज-कार्लटन होटल पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. सऊदी गायक हाशिम अब्बास ने पीएम मोदी के स्वागत में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्मी गीत गाया.
पढ़ें- सऊदी अरब के एयरस्‍पेस में PM मोदी के एंटर करते ही, फाइटर जेट ने किया कुछ ऐसा, मुंह ताकती रह गई दुनिया

आगे क्या-क्या होगा?
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस जेद्दा में सामरिक साझेदारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. भारत और सऊदी अरब के बीच एक रणनीतिक साझेदारी परिषद है. इसलिए दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. बड़ी संख्या में समझौता ज्ञापनों को अंतिम रूप दिया जा चुका है और आदान-प्रदान में उन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. साथ ही आर्थिक साझेदारी, रक्षा साझेदारी जैसे कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को न केवल सऊदी अरब, बल्कि संपूर्ण खाड़ी और इस्लामी जगत के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जेद्दा में एक फैक्ट्री का दौरा करेंगे जहां भारतीय कर्मचारी काम करते हैं. वहां वे अपने प्रवास के दौरान उनसे बातचीत करेंगे.

About the Author

Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ... और पढ़ें
homeworld
21 तोपों की सलामी, स्वागत में गीत... PM मोदी के सऊदी दौरे पर क्या-क्या हुआ?
और पढ़ें