Pakistan News: राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी के काफिले पर हमला, भीड़ ने जमकर बरसाए डंडे और पत्थर
Written by:
Last Updated:
Asif Ali Zardari Daughter: पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो के काफिले पर हमला हुआ, लेकिन वे सुरक्षित रहीं. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया.

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी और सांसद आसिफा भुट्टो के काफिले पर शुक्रवार को भीड़ ने हमला कर दिया. इसका वीडियो शनिवार को सामने आया. पुलिस के मुताबिक आसिफा कराची से नवाबशाह जा रही थीं. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोका और विवादित नहर परियोजना और कॉर्पोरेट खेती के खिलाफ नारे लगाए. कुछ लोगों ने काफिले की गाड़ियों पर डंडों से हमला कर दिया.
आसिफा के साथ मौजूद सुरक्षा टीम और हैदराबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और उनकी गाड़ी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया. इस पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान सरकार सिंध नदी पर नहर बनाने की प्लानिंग कर रही है. इससे स्थानीय लोग नाराज हैं. नाराज लोगों ने मंगलवार को सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया था.
1 मिनट से भी कम समय के लिए रुका था काफिला
इलाके के SSP जफर सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका था और आसिफा या उनके सुरक्षा कर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “शांतिभंग करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
इलाके के SSP जफर सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि काफिला एक मिनट से भी कम समय के लिए रुका था और आसिफा या उनके सुरक्षा कर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “शांतिभंग करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
पाकिस्तान में सिंध के गृहमंत्री का घर जलाया
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया था. प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा. रिपोर्ट के मुताबिक सिंध के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दोनों तरफ के कई लोग भी घायल हो गए.
पाकिस्तान में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर जला दिया था. प्रदर्शनकारियों ने घर की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स को भी पीटा. रिपोर्ट के मुताबिक सिंध के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इसमें कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा दोनों तरफ के कई लोग भी घायल हो गए.
About the Author
Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ें
और पढ़ें