Pakistan News Live: अगर भारत ने हमला किया तो पख्तून और बलोच खड़े होंगे भारत के साथ – पाकिस्तान के अंदर से उठी चौंकाने वाली आवाज
Pakistan News Today: पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच 120 किमी रेंज वाली फतह सीरीज की मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण सैन्य अभ्यास के तहत हुआ और इसे शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

“अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो हम पश्तून तुरंत पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे. उन्होंने हम पश्तूनों पर इतने अत्याचार किए हैं और आप सोचते हैं कि हम पाकिस्तान के लिए जिंदाबाद बोलेंगे? कभी नहीं!” यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान के अंदर असंतोष को उजागर करता है बल्कि वहां के अलग-अलग समुदायों के बीच नाराजगी को भी दिखाता है.
पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों के बीच फतह सीरीज की दूसरी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यह परीक्षण सोमवार को चल रहे सैन्य अभ्यास के तहत किया गया. इसमें 120 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया. इस मिसाइल का उद्देश्य सटीकता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को दर्शाना है, जो पाकिस्तान की सामरिक क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण वृद्धि मानी जा रही है.
Pakistan India Tension Live News: कभी भी फौजी हमला कर सकता है भारत- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की बौखलाहट भरी चेतावनी
Pakistan India Tension Live News: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को इस्लामाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत कभी भी LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर हमला कर सकता है. उन्होंने दावा किया, “भारत किसी भी वक्त फौजी कार्रवाई कर सकता है. लेकिन पाकिस्तान भी जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.” ख्वाजा आसिफ के बयान से साफ है कि पाकिस्तान में भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर चिंता बढ़ रही है. पाक मीडिया में लगातार यह चर्चा हो रही है कि भारत अपनी सैन्य शक्ति का उपयोग कर सकता है. पाकिस्तान की सेना और सरकार आंतरिक बैठकें कर रही हैं और सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है.
Pakistan India Tension Live News: PAK आर्मी चीफ को बलोच नेता ने खूब सुनाया
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान अब दो मुहाने पर तनाव से घिर गया है. पहलगाम नरसंहार जिसमें 26 लोगों की हत्या धर्म पूछकर कर दी गई थी. यह नरसंहार पाकिस्तान से आए आतंकियों ने किया है. इस नरसंहार के बाद पाकिस्तान पर भारत ने सख्त कार्रवाई की है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में सेना और बलोच नेताओं के बीच तनाव चरम पर है. हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बलोच अलगाववादी नेताओं को सीधी चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि जो भी पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके जवाब में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (BNP) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अख्तर मेंगल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जनरल मुनीर का यह बयान देशभर में सुर्खियों में आ गया. लेकिन इसके तुरंत बाद बलोच नेता अख्तर मेंगल ने बेहद तीखा जवाब दिया. मेंगल ने ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान के जख्म हरे हो गए हैं. मेंगल ने बिना नाम लिए जनरल मुनीर को याद दिलाया कि पाकिस्तान की सेना ने 1971 में भारत से युद्ध के दौरान कितनी बड़ी हार झेली थी.
पढ़ें पूरी खबर- PAK आर्मी चीफ को बलोच नेता ने दिखाई औकात, बयान सुन तिलमिला जाएगा हर पाकिस्तानी
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि का उल्लंघन किया या पाकिस्तान के हिस्से के पानी को रोका तो पाकिस्तान इसे सीधा-सीधा युद्ध की कार्रवाई मानेगा. यह बयान उन्होंने इस्लामाबाद में हुए ‘पथवेज़ टू पीस एंड प्रॉस्पेरिटी इन टरबुलेंट टाइम्स’ सम्मेलन के दौरान दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन इंस्टिट्यूट ऑफ रीजनल स्टडीज (IRS) द्वारा किया गया था. इशाक डार ने अपने भाषण में कहा, “अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन करता है तो यह सिर्फ संधि तोड़ना नहीं होगा, बल्कि हम इसे एक युद्ध की कार्रवाई के रूप में लेंगे.”
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान साइबर फोर्स ने फिर किया भारत पर साइबर हमला, सेना से जुड़ी वेबसाइटें निशाने पर
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान से एक बार फिर भारत पर साइबर अटैक हुआ है. एक ग्रुप जिसने खुद को “पाकिस्तान साइबर फोर्स” बताया है, उसने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसने भारत के कुछ अहम रक्षा संस्थानों की वेबसाइटों को हैक किया है. इस ग्रुप ने बताया कि उन्होंने भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (MES) और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) से संवेदनशील डेटा चुरा लिया है. कहा जा रहा है कि इस हमले में रक्षा से जुड़े अधिकारियों की निजी जानकारी और लॉगिन डिटेल्स भी लीक हो सकती हैं.
इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के अधीन आ रही सरकारी कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा और अल खालिद टैंक की तस्वीरें लगाकर उसे बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस साइबर हमले को देखते हुए सावधानी के तौर पर वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया गया है ताकि उसकी पूरी जांच की जा सके और पता लगाया जा सके कि कितना नुकसान हुआ है.
पढ़ें पूरी खबर- पाकिस्तानी हैकर्स ने फिर से भारत को बनाया निशाना, कई रक्षा वेबसाइट्स को किया डाउन
Pakistan India Tension Live News: भारत ने हमला किया तो पख्तून और बलोच खड़े होंगे भारत के साथ – पाकिस्तान से आई आवाज
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान के भीतर से भारत के पक्ष में ऐसी आवाज़ें सामने आ रही हैं जो पड़ोसी देश के लिए बड़े झटके से कम नहीं हैं. खैबर पख्तूनख्वा के एक इस्लामिक प्रचारक और बलूचिस्तान के एक प्रमुख एक्टिविस्ट ने खुलकर भारत का समर्थन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, “अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो हम पश्तून तुरंत पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़े होंगे. उन्होंने हम पश्तूनों पर इतने अत्याचार किए हैं और आप सोचते हैं कि हम पाकिस्तान के लिए जिंदाबाद बोलेंगे? कभी नहीं!”
Pakistan Missile Test News: 3 दिन में पाकिस्तान का दूसरा मिसाइल टेस्ट
पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनावपूर्ण संबंधों के बीच फतह सीरीज की दूसरी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यह परीक्षण सोमवार को चल रहे सैन्य अभ्यास के तहत किया गया. इसमें 120 किलोमीटर की रेंज वाली मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया गया. इस मिसाइल का उद्देश्य सटीकता और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को दर्शाना है, जो पाकिस्तान की सामरिक क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण वृद्धि मानी जा रही है.
Bilawal Bhutto X Account Ban: भारत में बिलावल भुट्टो का एक्स अकाउंट बंद
Bilawal Bhutto X Account Ban: भारत ने पाकिस्तान से प्रोपगेंडा फैलाने वाले यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट्स के खिलाफ सख्ती तेज कर दी है. भारत ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया, जो पाकिस्तानी नेताओं पर भारत की डिजिटल कार्रवाई का हिस्सा है. ये कदम बिलावल के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने सिंधु जल संधि के निलंबन पर भारत को गीदड़भभकी दी थी. तब उन्होंने सिंधु में खून बहने की बात कही थी.
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान में फिर हिंदुओं के खिलाफ जहर
Pakistan India Tension Live News: पाकिस्तान के मौलवी मुफ्ती अब्दुल रहीम और मौलाना तारिक मसूद ने भारत और हिंदुओं के खिलाफ फिर से जहर उगला है. उन्होंने दावा किया कि गजवा-ए-हिंद की भविष्यवाणी पाकिस्तान से जुड़ी है, जिसमें पाकिस्तानी लोग हिस्सा लेंगे और भविष्य की लड़ाइयों में पैगंबर ईसा (यीशु) की सेना में शामिल होंगे. इससे पहले पाकिस्तानी सेना के जनरल असीम मुनीर ने भी हिंदुओं के खिलाफ जहरीला बयान दिया था.
Pakistan India Tension UNSC Meeting Live: 'भारत ने पाकिस्तान के गले में रस्सी डाली'
अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘भारत ने दुश्मनों को इलेक्ट्रिक शॉक देने के बजाय उनके गले में लंबी रस्सी डाल दी है.’ उनका इशारा भारत की रणनीति पर है, जो पाकिस्तान को तिल-तिल कर सजा दे रही है. भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर बगलिहार और किशनगंगा बांधों से पानी रोका और SAARC वीजा रद्द किए.
Pakistan India Tension UNSC Meeting Live: भारत-पाक तनाव पर आज होगी चर्चा
Pakistan India Tension UNSC Meeting Live: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) आज भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर बंद कमरे में चर्चा करेगी. पाकिस्तान, जो UNSC का अस्थायी सदस्य है, ने इस आपात बैठक की मांग की थी. भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को जिम्मेदार ठहराया और सिंधु जल संधि निलंबित कर बगलिहार व किशनगंगा बांधों से पानी रोका.
Pakistan BLA Attack News: नेशनल असेंबली में पाक लाएगा प्रस्ताव
पाकिस्तान सरकार ने पहलगाम हमले और भारत की कथित आक्रामकता के खिलाफ संसद में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रस्ताव आज शाम पेश होगा. चर्चा में सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर रणनीति साझा की जाएगी.
पाकिस्तान का पानी रोका
भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पानी का प्रवाह रोक दिया और झेलम नदी पर किशनगंगा परियोजना से पानी कम करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत के नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बगलिहार बांध में डी-सिल्टिंग के बाद शनिवार से स्लूस गेट बंद कर दिए गए, जिससे पाकिस्तान को पानी का प्रवाह 90% तक कम हो गया। किशनगंगा बांध में भी जल्द रखरखाव शुरू होगा, जिससे पानी पूरी तरह रोका जाएगा. यह कदम पाकिस्तान के शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के तुरंत बाद उठाया गया. जल शक्ति मंत्रालय ने उत्तरी राज्यों के लिए सिंधु नदी प्रणाली से पानी की आपूर्ति बढ़ाने की योजना बनाई है
Pakistan BLA Attack News: बलूच लिबरेशन आर्मी का बलूचिस्तान में बड़ा हमला
Pakistan News Live: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में एक बड़ा हमला किया है. हमले के बाद से क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे (N-25) को बंद कर दिया गया. BLA के फतेह स्क्वॉड ने हमले की जिम्मेदारी ली, जिसमें सशस्त्र उग्रवादियों ने यातायात रोककर बसों और निजी वाहनों की तलाशी ली. इसके बाद NADRA, ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स और नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान सहित कई सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. BLA ने इसे अपनी ‘आजादी की लड़ाई’ का हिस्सा बताया. एक अन्य घटना में, BLA ने गदानी जेल से क्वेटा ले जाए जा रहे कैदियों के पुलिस वैन पर हमला किया और 10 कैदियों को छुड़ाया और पांच पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया. वैन, ड्राइवर और दो सादे कपड़ों वाले पुलिसकर्मी बाद में रिहा हुए.