Advertisement

पाकिस्तान: मीडिया में जारी नहीं होंगी ISI प्रमुख नदीम अंजुम की तस्वीरें, खुद अधिकारी ने दिए निर्देश

Last Updated:

Pakistan ISI DG: लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अमजद शोएब ने इसपर प्रतिक्रिया दी कि खुफिया सेवाओं का मूल सिद्धांत मीडिया की नजरों से दूर रहना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि पहले इस सिद्धांत के उल्लंघन के कई मामले सामने आए थे और कई बार सरकार ने भी खुफिया प्रमुखों की तस्वीरें और वीडियो फुटेज मीडिया में जारी किए हैं. शोएब ने कहा कि खुफिया प्रमुखों को मीडिया और टीवी स्क्रीन पर नजर नहीं आना चाहिए.

मीडिया में जारी नहीं होंगी ISI प्रमुख की तस्वीरें, खुद अधिकारी ने दिए निर्देशISI के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम. (फोटो: News18 English)
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम (Lt Gen Nadeem Anjum) ने निजता से जुड़े कड़े आदेश दिए हैं. खबर है कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आधिकारिक बैठकों के दौरान ली गई तस्वीरों और वीडियो मीडिया में जारी नहीं करने के लिए कहा है. इसी के चलते हाल ही में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में ISI प्रमुख को छोड़कर लगभग सभी की तस्वीरें सामने आई थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मंत्री ने बताया कि महानिदेशक की तरफ से किसी भी बैठक की तस्वीरें या वीडियो जारी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि ISI के डीजी के तौर पर नियुक्ति के बाद से ही उनके फोटो या वीडियो मीडिया में जारी नहीं किए गए हैं. सोमवार को हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम भी शामिल हुए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अमजद शोएब ने इसपर प्रतिक्रिया दी कि खुफिया सेवाओं का मूल सिद्धांत मीडिया की नजरों से दूर रहना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि पहले इस सिद्धांत के उल्लंघन के कई मामले सामने आए थे और कई बार सरकार ने भी खुफिया प्रमुखों की तस्वीरें और वीडियो फुटेज मीडिया में जारी किए हैं. शोएब ने कहा कि खुफिया प्रमुखों को मीडिया और टीवी स्क्रीन पर नजर नहीं आना चाहिए.
उन्होंने समझाया कि खुफिया अधिकारियों को इसी के चलते दुनियाभर में सार्वजनिक रूप से नहीं पहचाना जाता है. उन्होंने कहा कि यह मूल सिद्धांत अफगान युद्ध के दौरान खतरे में पड़ गया था. जब जनरल हमीद गुल और जनरल जावेद नसीर ISI की अगुवाई कर रहे थे. मेजर जनरल एजाज अवान (रिटायर्ड) ने कहा कि नए महानिदेशक मीडिया में आए बगैर अपना काम पूरा करने के पैटर्न का पालन करते नजर आ रहे हैं.
अवान अपने ISI सेक्टर कमांडर लाहौर के कार्यकाल को याद करते हैं. वे बताते हैं कि उनके डीजी जनरल (रिटायर्ड) एहसान ने कहा था कि ‘आप एक अच्छे खुफिया अधिकारी तब बनेंगे जब आप लाहौर में घूमें और कोई भी आप पर ध्यान न दे और कोई भी नहीं पहचाने कि वह ISI सेक्टर कमांडर जा रहा है.’
homeworld
मीडिया में जारी नहीं होंगी ISI प्रमुख की तस्वीरें, खुद अधिकारी ने दिए निर्देश
और पढ़ें