Advertisement

पाकिस्‍तान में कत्‍लेआम, आर्मी-टेररिस्‍ट में खूनी मुठभेड़, 15 आतंकी ढेर, 4 जवान मारे गए, PM शाहबाज की हालात खराब

Last Updated:

Pakistan News: पाकिस्‍तानी आर्मी का दमनचक्र लगातार जारी है. खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में एक बार से खून बहा है. सेना ने 15 आतंकवादियों को मारने का दावा किया है, जबकि 4 जवान भी मारे गए हैं.

पाकिस्‍तान में कत्‍लेआम, आर्मी-टेररिस्‍ट में खूनी मुठभेड़, 15 आतंकी ढेरपाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूख्‍वा प्रांत में आर्मी-टेररिस्‍ट में खूनी मुठभेड़ हुआ है. (सांकेतिक तस्‍वीर)
पेशावर/इस्लामाबाद. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के तमाम दावों के बावजूद पाकिस्‍तान में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है. खैबर पख्‍तूनख्‍वा और बलूचिस्‍तान खासतौर पर पाकिस्‍तानी आर्मी के टारगेट पर है. इस बार खैबर पख्‍तूनख्‍वा में सेना और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. पाकिस्‍तानी सेना ने 15 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है. साथ ही सेना के 4 जवान भी मारे गए हैं. पाकिस्‍तान ने अफगान तालिबान पर आतंकवादियों को शह देने का आरोप लगाया है. बता दें कि पड़ोसी देश में कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी छिपे बैठे हैं. पाकिस्‍तान आतंकवादियों को पनाह देने के लिए कुख्‍यात है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अस्थिर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को दो अलग-अलग खुफिया आधारित अभियानों में कम से कम 15 आतंकवादी और सेना के चार जवान मारे गए हैं. मारे जाने वालों में कई हाईप्रोफाइल आतंकवादी शामिल बताए जा रहे हैं. पाकिस्‍तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार, इंटेलिजेंस रिपोर्ट के बाद डेरा इस्माइल और उत्तर वजीरिस्तान जिलों में स्‍पेशल कैंपेन चलाया गया. पडेरा इस्माइल खान जिले के हठाला क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को उनके ठिकाने सहित घेर लिया. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

हाईप्रोफाइल आतंकी ढेर
आईएसपीआर ने बताया कि इनमें से 9 आतंकवादी हाईप्रोफाइल बताए गए हैं. फार्मान उर्फ साकिब, खारजी अमानुल्लाह उर्फ तोरी, खारजी सईद उर्फ लियाकत और खारजी बिलाल जैसे कुख्‍यात आतंकियों को मारने का दावा किया गया है. ये सभी आतंकवादी क्षेत्र में कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे और वॉन्‍टेड की लिस्‍ट में शामिल थे. नॉर्थ वजीरिस्तान जिले के मीरानशाह क्षेत्र में भी मुठभेड़ हुई. यहां सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से निष्क्रिय कर दिया. पाकिस्‍तान आर्मी ने बताया कि लाहौर के 21 साल के लेफ्टिनेंट मुहम्मद हसन अरशफ अपने तीन साथियों के साथ मारे गए हैं. तीन सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार मुहम्मद बिलाल, 39, निवासी डेरा इस्माइल खान जिला; सिपाही फरहत उल्लाह, 27, निवासी लक्की मरवत जिला, और सिपाही हिमत खान, 29, निवासी मोमंद जिला के रूप में हुई है.
पाकिस्‍तान आर्मी का स्‍पेशल कैंपेन
पाकिस्‍तान आर्मी ने बताया कि क्षेत्र में किसी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सेना के अनुसार, सुरक्षा बलों ने पिछले साल कुल 59,775 अभियान चलाए, जिनमें 925 आतंकवादी मारे गए और 383 अधिकारी और सैनिक मारे गए. पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी है (खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में) जबसे 2021 में अफगान तालिबान सत्ता में आए. देश ने अफगान तालिबान पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को समर्थन देने का आरोप लगाया है, क्योंकि प्रतिबंधित टीटीपी ने साल 2022 में संघर्ष विराम समझौता तोड़ने के बाद से आतंकवादी हमलों में काफी वृद्धि हुई है.

About the Author

Manish Kumar
बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु... और पढ़ें
homeworld
पाकिस्‍तान में कत्‍लेआम, आर्मी-टेररिस्‍ट में खूनी मुठभेड़, 15 आतंकी ढेर
और पढ़ें