Advertisement

ख्वाजा आसिफ के बयानों से दुनिया में शर्मिंदा हुआ पाकिस्तान, कैसे अपने ही देश में घिरे शहबाज के डिफेंस मिनिस्टर?

Last Updated:

Pakistan News: पाकिस्तानी सांसद मोहसिन अज़ीज़ ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयानों पर नाराजगी जताई, कहा उनके बयान शर्मनाक और दुखद हैं. पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग पर आसिफ के बयान से देश की छवि खराब हुई है.

ख्वाजा आसिफ के बयानों से PAK शर्मिंदा, अपने ही देश में घिरे शहबाज के मंत्रीपाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने ही देश में घिर गए हैं. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तानी सांसद मोहसिन अज़ीज़ ने कहा कि रक्षा मंत्री जिस तरह के बयान देते हैं , उनसे हम शर्मिंदा होते हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आसिफ ने बयान देकर पूरी दुनिया में हमारा मजाक उड़वाया है.

पाकिस्तानी सांसद मोहसिन अज़ीज़ ने आसिफ के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा, “उनके बयानों से पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ता है. ख्वाजा आसिफ के बयान जब सुनते हैं तो दिल से दुख होता है.” वे ख्वाजा आसिफ के उस बयान का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकवादी ट्रेनिंग होती है. पाक सांसद ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री का इस तरह से बयान देना काफी दुखद है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ें
homeworld
ख्वाजा आसिफ के बयानों से PAK शर्मिंदा, अपने ही देश में घिरे शहबाज के मंत्री
और पढ़ें