'... वरना जिंदा खाल खींच ली जाएगी', पाकिस्तानी सेना के जनरलों को मंजूर पश्तीन ने आखिर क्यों दी वार्निंग? जानें
Written by:
Last Updated:
Pakistan Pashtun Protest: पाकिस्तान के मशहूर पश्तून नेता मंजूर पश्तीन ने सेना के जनरलों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो पश्तूनों पर जुल्म करते रहे तो उनकी खाल खींच ली जाएगी. मंजूर पश्तीन ने कहा कि बंगालियों ने तो पाकिस्तानी जनरलों की केवल पैंट ही उतार दी थी, लेकिन पश्तून और बलूच उनकी जिंदा खाल उतार देंगे.

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के आंतरिक हालात दिन पर दिन बद से बदतर होने की ओर बढ़ रहे हैं. एक बड़े आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहा अवाम दहशतगर्दी और सेना के जुल्मों से भी परेशान है. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा अफगानिस्तान की सीमा पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और बलूचिस्तान की आम जनता को उठाना होता है. अवाम आतंकियों और सेना की कभी खत्म न होने वाली जंग में दोहरी मार झेलती है. इससे नाराज पठानों ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक बड़ा प्रदर्शन (Pashtun Protest) किया. इसमें मशहूर पश्तून नेता मंजूर पश्तीन (Manzoor Pashteen) ने सेना के जनरलों को चेतावनी देते हुए साफ कहा कि अगर वे अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आए और पश्तूनों पर जुल्म करते रहे तो उनकी खाल खींच ली जाएगी.
अब मंजूर पश्तीन के भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मंजूर पश्तीन कह रहे हैं कि ‘अगर पाकिस्तानी जनरल संविधान, इस्लाम और परंपराओं का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें इतिहास से सीखना चाहिए कि पश्तून लोग बदमाशों से कैसे निपटते हैं. बंगालियों ने तो पाकिस्तानी जनरलों की केवल पैंट ही उतार दी थी, लेकिन पश्तून और बलूच उनकी जिंदा खाल उतार देंगे.’ पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों से परेशान होकर पश्तून अब अलग देश की मांग करने लगे हैं. पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर कहा है कि अगर देश में हालात नहीं सुधरे तो वे अलग देश की अपनी मांग तेज कर देंगे.
Manzoor Pashteen @ManzoorPashteen: If Pakistani generals don’t abide by constitution, Islam, and traditions, they should learn from history how Pashtuns deal with thuggery. Bengalis made Pakistani generals drop their pants, but Pashtun and Baloch shall skin them alive. pic.twitter.com/FRnJkItTh4— SAMRIBackup (@SamriBackup) August 19, 2023
शुक्रवार को पाकिस्तान में पश्तूनों की ओर से इस्लामाबाद के सुप्रीम कोर्ट के सामने एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया. रैली में पश्तून नेता मंजूर पश्तीन सेना को चुनौती देते हुए यह कहते दिखे कि वे अलग देश की मांग करते रहेंगे. मंजूर पश्तीन ने रैली के दौरान यह भी कहा कि पाकिस्तान के नेता देश की सेना के जनरलों के गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान के पीछे पाकिस्तानी सेना भी है, जो पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों पर हमला कर रहे हैं. मंजूर पश्तीन ने रैली के दौरान कहा कि पश्तूनों के खिलाफ अत्याचार बंद होने चाहिए और पाकिस्तानी सेना को तालिबान को तुरंत रोकना चाहिए. अगर आप पाकिस्तान को ठीक से चलाने में असमर्थ हैं, तो आपको हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
About the Author
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ... और पढ़ें
और पढ़ें