Advertisement

यूक्रेन युद्ध के बाद UN में पहली बार भारत ने रूस के खिलाफ किया वोट, जानें क्या था मामला

Edited by:
Last Updated:

रूसी राजदूत नेबेंजिया ने कहा कि वह कोरोना के बाद स्थिति ठीक होने के बाद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा जेलेंस्की की भागीदारी का विरोध करते हैं. रूस की इसी आपत्ति पर UNSC ने प्रोसीज़रल वोट कराया था, जिसमें भारत ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ने का समर्थन किया.

UN में पहली बार भारत ने रूस के खिलाफ किया वोट, जानें क्या था मामलासंयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज यूक्रेन पर यूएनएससी ब्रीफिंग में अपना पक्ष रखती हुईं. (Image: Twitter/@IndiaUNNewYork)
न्यूयॉर्क. भारत ने पहली बार 24 अगस्त को यूक्रेन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हुए ‘प्रोसीज़रल वोट’ के दौरान रूस के खिलाफ मतदान किया है. इस दौरान 15 सदस्यीय शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र निकाय ने वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक को संबोधित करने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को आमंत्रित किया था. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक फरवरी में रूसी सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद, यह पहली बार है, जब भारत ने यूक्रेन के मुद्दे पर रूस के खिलाफ मतदान किया है.

अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने रूस पर आर्थिक और अन्य प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि भारत ने यूक्रेन के खिलाफ मॉस्को की आक्रामकता के लिए रूस की आलोचना नहीं की. नई दिल्ली ने बार-बार रूसी और यूक्रेनी पक्षों से कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया, और दोनों देशों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के सभी राजनयिक प्रयासों के लिए अपना समर्थन भी व्यक्त किया है.
रूस ने किया वोटिंग का अनुरोध
आपको बता दें कि भारत वर्तमान में दो साल के कार्यकाल के लिए UNSC का अस्थायी सदस्य है, जिसका कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो जायेगा. 24 अगस्त को, यूएनएससी ने यूक्रेन की स्वतंत्रता की 31वीं वर्षगांठ पर छह महीने से चल रहे युद्ध का जायजा लेने के लिए एक बैठक की. बैठक के शुरू होते ही, संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वसीली ए. नेबेंजिया ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति की भागीदारी के संबंध में एक प्रोसीज़रल वोट कराने का अनुरोध किया था.

जेलेंस्की की भागीदारी का समर्थन
इस संबंध में भारत समेत 13 देशों ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लेने के पक्ष में वोट किया. वहीं रूस ने विरोध में तो चीन ने इस प्रक्रिया से खुद को दूर रखा. रूस ने जेलेंस्की की भागीदारी पर कहा कि वह उनका विरोध नहीं करते हैं, लेकिन ऐसी भागीदारी व्यक्तिगत रूप से होनी चाहिए. रूसी राजदूत नेबेंजिया ने कहा कि वह कोरोना के बाद स्थिति ठीक होने के बाद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा जेलेंस्की की भागीदारी का विरोध करते हैं. रूस की इसी आपत्ति पर UNSC ने प्रोसीज़रल वोट कराया था, जिसमें भारत ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़ने का समर्थन किया.

About the Author

Shubham Sharma
Shubham works as a journalist at News18.
Shubham works as a journalist at News18.
homeworld
UN में पहली बार भारत ने रूस के खिलाफ किया वोट, जानें क्या था मामला
और पढ़ें