Advertisement

'भारत के लोगों को मेरा नमस्ते...' पीएम मोदी का फ्रांस में जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति मैक्रों का दिखा देसी अंदाज

Edited by:
Last Updated:

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने पेरिस पहुंच हैं, जहां वे राष्ट्रपति मैक्रों से भी मिलेंगे. दोनों देश क्लीन एनर्जी और नई तकनीक में साझेदारी मजबूत कर रहे हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
'भारत के लोगों को नमस्ते...' PM का जोरदार स्वागत, मैक्रों का दिखा देसी अंदाजप्रधानमंत्री नरेंद्र दो दिनों की यात्रा पर फ्रांस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं. पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सीधा पेरिस के अपने होटल रवाना हो गए, जहां रास्ते में भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी रुककर उनका अभिवादन किया.

पीएम मोदी ने पेरिस पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी-अभी पेरिस पहुंचा. यहां विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हूं, जो एआई, टेक और इनोवेशन जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे.’
पेरिस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के पेरिस पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों ने होटल पहुंचने पर उन्हें गर्मजोशी से बधाई दी. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र पेरिस पहुंचे, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया. फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबलेकुर्नु ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.’
उधर पीएम मोदी के फ्रांस पहुंचने से पहले ही इमैनुएल मैक्रों ने देसी अंदाज में अपने इंस्टाग्राम चैनल पर भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत किया. मैक्रों ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसका शीर्षक है ‘एआई एक्शन समिट में हमारे भारतीय दोस्तों का स्वागत है!’ इस क्लिप को शेयर करते हुए मैक्रो ने लिखा, ‘भारत के लोगों को मेरा नमस्ते.’

View this post on Instagram

मैक्रों के साथ डिनर में शामिल होंगे वैश्विक टेक सीईओ
सोमवार की शाम, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एलिसी पैलेस (Élysée Palace) में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में डिनर का आयोजन करेंगे. इस डिनर में तकनीकी क्षेत्र के प्रमुख सीईओ और अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे.
मंगलवार को एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे मोदी
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों AI Action Summit की सह-अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी ने पेरिस रवाना होने से पहले कहा, ‘मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं. यह दुनिया भर के नेताओं और वैश्विक टेक सीईओ का एक महत्वपूर्ण मंच होगा, जहां हम एआई तकनीक के नवाचार और व्यापक सार्वजनिक हित के लिए समावेशी, सुरक्षित और भरोसेमंद दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श करेंगे.’
पेरिस एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

इसके अलावा, मोदी और मैक्रों भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को भी संबोधित करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे.
भारत-फ्रांस 2047 रोडमैप की समीक्षा
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यह दौरा 2047 तक भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के रोडमैप की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा.
मार्सिले में युद्ध स्मारक और अंतरराष्ट्रीय विज्ञान परियोजना का दौरा
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मार्सिले शहर स्थित मज़ार्ग युद्ध कब्रिस्तान (Mazargues War Cemetery) जाएंगे. यहां वे प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद, दोनों नेता मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे. मोदी और मैक्रों कैडाराश (Cadarache) में स्थित इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) परियोजना स्थल का भी दौरा करेंगे. यह एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक परियोजना है, जिसमें भारत और फ्रांस समेत कई देश साझेदार हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम ऐतिहासिक फ्रांसीसी शहर मार्सिले की यात्रा करेंगे, जहां हम फ्रांस में पहले भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे और इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (ITER) परियोजना स्थल का दौरा करेंगे. यह परियोजना वैश्विक ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए महत्वपूर्ण है.’
पीएम मोदी के दौरे से मैक्रों को बड़ी उम्मीद
यह प्रधानमंत्री मोदी की छठी फ्रांस यात्रा है. उनकी इस यात्रा को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने बड़ी उम्मीद जताई है. रक्षा क्षेत्र में मजबूत साझेदारी स्थापित करने के बाद भारत और फ्रांस क्लीन एनर्जी, न्यू टेक्नोलॉजी और एविएशन जैसे सेक्टरों में व्यापार और निवेश के जरिए अपनी साझेदारी लगातार मजबूत कर रहे हैं. फ्रांस भारत के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का एक प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है. देश में 1,000 से अधिक फ्रांसीसी कंपनियां मौजूद हैं. अप्रैल 2000 से दिसंबर 2023 तक 10.84 अरब डॉलर के संचयी निवेश के साथ फ्रांस भारत में 11वां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है.
प्रधानमंत्री मोदी 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं. यहां पर वह एआई एक्शन समिट की सहध्यक्षता करेंगे. यह विश्व के नेताओं और वैश्विक तकनीकी सीईओ का समिट है, जिसमें इनोवेशन और सार्वजनिक भलाई के लिए एआई टेक्नोलॉजी के प्रति सहयोगात्मक दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर प्रोजेक्ट का भी दौरा करेंगे.
दोनों देश जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ग्रीन एनर्जी पर जोर देने के लिए द्विपक्षीय असैन्य परमाणु सहयोग को बढ़ावा देने के लिए छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के लिए बातचीत कर रहे हैं. भारत-फ्रांस त्रिकोणीय विकास सहयोग पहल भी शुरू होने की संभावना है. दोनों देशों द्वारा 2026 को भारत-फ्रांस इनोवेशन ईयर घोषित करने की उम्मीद है.
भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए फ्रांस एक अहम साझेदार है. भारत और फ्रांस तीसरे देशों के लाभ सहित एडवांस रक्षा टेक्नोलॉजी के सह-विकास और सह-उत्पादन में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

About the Author

Saad Omar
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T... और पढ़ें
homeworld
'भारत के लोगों को नमस्ते...' PM का जोरदार स्वागत, मैक्रों का दिखा देसी अंदाज
और पढ़ें