तालिबान ने म्यूजियम में रखे कुख्यात मुल्ला उमर के जूते-चप्पल, डॉयरी, कपड़े, पर्यटक निहार सकेंगे, जारी किया वीडियो
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
तालिबान सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसे लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में तालिबान का एक वरिष्ठ अधिकारी दो चप्पल दिखाता हुआ इमोशनल हो रहा है. वह आसपास के लोगों को बता रहा है कि यह कोई मामूली चप्पल नहीं है बल्कि तालिबान आंदोलन के संस्थापक परम पावन मुल्ला उमर की है. तालिबान का वरिष्ठ अधिकारी भावुक होता हुआ बताता है कि मुल्ला उमर ने अपना पूरा जीवन तालिबान आंदोलन के लिए कुर्बान कर दिया.

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में कुख्यात आतंकवादी संगठन तालिबान ने अपनी सरकार तो बना ली है लेकिन उनकी हरकतें अभी भी आतंकवादियों जैसी ही हैं. वह एक के बाद एक ऐसे कारनामों को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों का ध्यान खुद ब खुद उनकी तरफ चला जाए. ऐसे ही कारनामे के तहत अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने मशहूर कंधार म्यूजियम को आतंकवादियों का म्यूजियम बना दिया है. जिसमें अब आपको कुख्यात आतंकवादियों के कपड़े, जूते-चप्पल, उनकी डायरियां आदि देख सकेंगे.
चप्पल दिखाता हुआ इमोशनल हुआ अधिकारी
तालिबान सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने इसे लेकर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में तालिबान का एक वरिष्ठ अधिकारी दो चप्पल दिखाता हुआ इमोशनल हो रहा है. वह आसपास के लोगों को बता रहा है कि यह कोई मामूली चप्पल नहीं है बल्कि तालिबान आंदोलन के संस्थापक परम पावन मुल्ला उमर की है. तालिबान का वरिष्ठ अधिकारी भावुक होता हुआ बताता है कि मुल्ला उमर ने अपना पूरा जीवन तालिबान आंदोलन के लिए कुर्बान कर दिया. यह वे चप्पलें हैं जिससे लोग जीवन की सीख ले सकते हैं. लिहाजा इसे कंधार संग्रहालय में पर्यटकों के देखने और आशीर्वाद मांगने के लिए रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘आतंकी हमलों के जिम्मेदार हैं अफगानी’, पाकिस्तान सरकार का बड़ा फैसला, 75 लाख लोगों को देश से करेगी बाहर
लोगों ने किएकमेंट
दिलचस्प है कि तालिबान के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने जैसे ही यह वीडियो जारी किया लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक ने तो यहां तक लिखा कि क्या इस म्यूजियम में पाकिस्तान से मंगा कर ओसामा बिन लादेन की भी वस्तुएं रखी जा रही हैं. इसके जवाब में तालिबान पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि वह इस कमेंट का जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन इस चप्पल के साथ उनके पवित्र वस्त्र, जूते, डायरी आदि भी देख सकेंगे. इसके अतिरिक्त अतीत की प्राचीन कलाकृतियां भी हैं.
दिलचस्प है कि तालिबान के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने जैसे ही यह वीडियो जारी किया लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए. एक ने तो यहां तक लिखा कि क्या इस म्यूजियम में पाकिस्तान से मंगा कर ओसामा बिन लादेन की भी वस्तुएं रखी जा रही हैं. इसके जवाब में तालिबान पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने कहा कि वह इस कमेंट का जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन इस चप्पल के साथ उनके पवित्र वस्त्र, जूते, डायरी आदि भी देख सकेंगे. इसके अतिरिक्त अतीत की प्राचीन कलाकृतियां भी हैं.
और पढ़ें