Bhindi ki kheti: अप्रैल महीने में इस तरीके से करें भिंडी की खेती, 45-50 दिनों में कमाएं मोटा मुनाफा, यहां जानें तरीका
Last Updated:
Bhindi ki kheti: भिंडी की खेती से किसानों को कम मेहनत में अधिक लाभ मिलता है. बीज को बुवाई से पहले 10–12 घंटे पानी में भिगोना चाहिए ताकि तेजी से अंकुरण हो. खेत में गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, नीम तेल और राख मिलाने से फसल रोगमुक्त रहती है.

भिंडी एक ऐसा फसल है, जो साल भर बिकता है. इसकी मांग भी बहुत अधिक रहती है. ऐसे में किसान भाइयों को इससे काफी लाभ होता है. इसके लिए सही तरीका जान लेना जरूरी है.

भिंडी की खेती मार्च अप्रैल के महीने में की जाती है. ऐसे में सही समय इसकी बुवाई कर देने से किसानों को सही कीमत मिलने से कमाई कई गुना अधिक हो सकती है. ऐसे कृषि वैज्ञानिक से जानें इसकी खेती का तरीका
Advertisement

लोकल18 से बात करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र गिरिडीह के कृषि वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि भिंडी की खेती के लिए 25 डिग्री से 35 डिग्री के बीच अच्छा माना जाता है.

भिंडी की बुवाई करने से खेत को गहरी खुदाई वाले हल से जोत लें. इसके बाद मिट्टी को हल्का होने के लिए धूप लगने दें. मिट्टी भुरभुरी हो जाएं फिर आगे काम करें

कृषि वैज्ञानिक डॉ नवीन ने कहा कि वैसे तो भिंडी हर मिट्टी में अच्छा होता है. लेकिन बलुवाई और दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है. इसमें फसल अधिक होती है. मेहनत कम करना पड़ता है.
Advertisement

कृषि वैज्ञानिक ने आगे कहा कि जुताई के बाद खेत को समतल कर लें. इसके साथ ही किसान भाई ध्यान रखें कि खेत में पानी जमा नहीं हो. पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था हो.

एक एकड़ खेत के लिए 3 से 4 किलोग्राम भिंडी के बीज की जरूरत होती है. किसान भाई खेत में बुवाई करने से पहले बीज को 10 से 12 घंटे के लिए पानी में छोड़ दें. इससे बीज खेत में जल्दी अंकुरित होता है.
