Peach Gardening: आड़ू की पौध लगाने के लिए जनवरी सबसे बेस्ट, दो साल में फल देने लगता है पेड़
Last Updated:
Peach Gardening: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब जैसे राज्यों में किसान बड़े पैमाने पर आड़ू की बागवानी करते हैं. दिसंबर मध्य से जनवरी मध्य तक आड़ू की पौध लगाने के लिए उपयुक्त समय होता है. अगर काश्तकार आड़ू की बागवानी करना चाहते हैं, तो वे इस समय फल की बागवानी शुरू कर सकते हैं.

यह समय आड़ू की बागवानी के लिए अनुकूल है और किसान इसकी बागवानी कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के अपर प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान विभाग) पुरुषोत्तम बडोनी ने लोकल 18 को बताया कि सबसे पहले आड़ू की बागवानी के लिए खेत का चयन करना होता है.

आड़ू की बागवानी में पौधे से पौधे की दूरी लगभग 15 से 18 फीट तक रखनी होती है और एक मीटर गहरा गड्ढा तैयार करना होता है. एक मीटर का गड्ढा पौधे की वेजिटेटिव ग्रोथ के लिए उपयुक्त होता है.वह आगे बताते हैं कि गड्ढा बनाते समय ऊपर की मिट्टी को अलग रखना होता है और नीचे की मिट्टी को अलग रखना होता है.
Advertisement

पौधे लगाते वक्त ऊपर वाली मिट्टी को नीचे और नीचे वाली मिट्टी को ऊपर रखना होता है. मिट्टी के साथ 10 किलो गोबर की खाद, 50 ग्राम डीएपी, 100 ग्राम नाइट्रोजन एनपीके और पानी की कमी को दूर करने के लिए मिट्टी में 100 ग्राम एग्रोसोर तत्व को मिलाना होता है, जिससे पौधे को पानी की कमी नहीं होती है. इसके बाद पौधे लगा सकते हैं.

पुरुषोत्तम बडोनी ने कहा कि आड़ू की अच्छी पैदावार के लिए सही किस्म का चयन करना होता है. इसके लिए किसान शान-ए-पंजाब और सहारनपुर प्रभात जैसी आड़ू की किस्मों का चयन कर सकते हैं.
