12 एकड़ में एल-49 अमरूद की खेती, 12 लाख रुपये सालाना कमाई; इस किसान से जानें तरीका
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:
Guava Farming: रामपुर जिले के स्वार तहसील के रजानगर गांव के किसान रामकुमार ने अमरूद की खेती से अपनी किस्मत बदल दी है. उन्होंने 12 एकड़ जमीन में अमरूद की खेती कर न केवल अच्छा मुनाफा कमाया है बल्कि आसपास के किसानों के लिए प्रेरणा भी बने हैं. वह एल-49 किस्म के अमरूद उगाते हैं, जो स्वादिष्ट, अधिक उत्पादन वाला और टिकाऊ होता है. इस किस्म की खासियत यह है कि इसमें कीड़ा नहीं लगता.

रामकुमार बताते हैं कि वह कई सालों से इस किस्म की खेती कर रहे हैं और हर सीजन में 10 से 12 लाख रुपये तक की आमदनी हो जाती है. एल-49 अमरूद का स्वाद मीठा होता है.

गूदा सफेद और कोमल होता है, और इसकी शेल्फ लाइफ यानी टिकने की क्षमता भी ज्यादा होती है. इस वजह से यह अमरूद दूर-दराज के बाजारों में भी आसानी से पहुंच जाता है.
Advertisement

रामकुमार के अनुसार उनके खेत का अमरूद दिल्ली, हल्द्वानी, चंडीगढ़ जैसे शहरों तक जाता है, जहां इसकी अच्छी मांग है और व्यापारी सीधे खेत से खरीदने के लिए आते हैं. इस किस्म की अमरूद कम देखभाल में भी अच्छा उत्पादन देती है.

रामकुमार ने खेती में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर अपने खेत को व्यवस्थित ढंग से तैयार किया है. ड्रिप सिंचाई, समय पर खाद और छंटाई के कारण उन्हें हर सीजन में बेहतर क्वालिटी का फल मिलता है.