Advertisement

इस मशीन से करें गेहूं की मड़ाई, अपनाएं ये Tricks, मिनटों में होगा घंटों का काम

Last Updated:

Thresher machine uses in hindi : बालियों से अनाज को अलग करने की प्रक्रिया को मड़ाई कहते हैं. इससे भूसा अलग बनता है और गेहूं के दाने अलग हो जाते हैं. इस मशीन ने मड़ाई आसान कर दी है.

1/5
गेहूं की कटाई केबाद
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है. गेहूं की कटाई के बाद किसान भाई थ्रेसर मशीन की मदद से गेहूं और उसके अवशेषों को अलग करते हैं.
2/5
गेहूंकी मशीन
कृषि विभाग की ओर से किसानों को गेहूं की थ्रेसर मशीन पर अनुदान दिया जा रहा है. जिले के कृषि उप निरीक्षक अरविंद मोहन मिश्रा के अनुसार, किसानों को 50% अनुदान पर थ्रेसर मशीन उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए किसान भाई आवेदन कर सकते हैं.
3/5
थ्रेसर में गेहूंनिकालना
थ्रेसर मशीन का प्रयोग तेजी से बढ़ा है. इसके उपयोग से पहले कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं. मशीन के अंदर कटर (ब्लेड) लगे होते हैं, थोड़ी लापरवाही से बड़ा हादसा हो जा सकता है. ऐसे में थ्रेसर मशीन को चलाने से पहले उसके ब्लेड को चेक कर लें कि कहीं वो ढीली तो नहीं हैं.
4/5
गेहूं निकलते समय
मड़ाई के दौरान थ्रेशर जाम होने पर पहले मशीन बंद कर दें तभी उसके सिलेंडर को साफ करें. कई बार देखा जाता है कि किसान थ्रेसर मशीन को बंद नहीं करते हैं और उसकी सफाई करना शुरू कर देते हैं, जिस कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं.
5/5
मशीन
किसान भाई ध्यान रखें कि थ्रेसर मशीन की दिशा बहने वाली हवा की दिशा की तरफ होनी चाहिए. गेहूं के बंडलों को समान रूप से थ्रेशर में डालना चाहिए, जिससे मशीन की कार्यक्षमता बढ़ जाती है.
homeagriculture
इस मशीन से करें गेहूं की मड़ाई, मिनटों में होगा घंटों का काम