Diwali 2021: दुनिया के कई देशों में मनाई जाती है दीपावली, नाम रखे गए हैं ज़रा अलग-अलग
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Diwali 2021: भारत में दीपावली (Deepawali 2021) प्रमुख त्यौहारों (Main Festvals of India) में शुमार है. रौशनी का ये त्यौहार (Light Featival) इतना खूबसूरत होता है कि इसकी तस्वीरें देखकर कोई भी खो जाएगा. वैसे दीपावली सिर्फ भारत (Diwali Like Festivals) ही नहीं, दुनिया के कुछ और देशों में भी मनाई जाती है. हालांकि इसका नाम और इससे जुड़ी परंपराएं अलग-अलग हैं. सिर्फ भारत के आस-पास के देशों में ही नहीं कुछ यूरोपियन देशों (Europian Country's Diwali) में भी कुछ त्यौहार दीपावली की ही तरह रोशनी और आतिशबाज़ी के उजाले में सराबोर कर देने वाले हैं. आइए आपको रूबरू कराते हैं ऐसे ही त्यौहारों से -

<strong>श्रीलंका</strong><br />पड़ोसी देश श्रीलंका में दीपावली का त्यौहार भारत की ही तरह घर में मिट्टी के दीये जलाकर मनाया जाता है. पहले दीये जलाकर सब रोशनी करते हैं और फिर एक साथ मिलकर खाना खाते हैं.

<strong>कनाडा</strong><br />कनाडा में हर साल 5 नवंबर को दीपावली मनाई जाती है. ये दिन भारत की ही तरह दीपकों की रोशनी और आतिशबाज़ी के बीच मनाया जाता है. ये त्यौहार खासतौर पर न्यूफाउंड लैंड में मनाया जाता है. (Credit- Shutterstock)
Advertisement

<strong>क्रियोंघ- थाइलैंड</strong><br />थाइलैंड में दिवाली जैसा जो त्यौहार मनाया जाता है, उसे क्रियोंघ कहते हैं. इस दिन केले की पत्तियों से सुंदर दीपक बनाया जाता हैं. रात में दीपकों में धूप रखकर जलाया जाता है और इसे कुछ पैसों के साथ नदी में बहा दिया जाता है. दीपावली मनाने का यहां ऐसा ही रिवाज़ है. (Credit-Pixabay)

<strong>पिक्सी लैंटर्न फेस्टिवल- ताइवान</strong><br />चीन और ताइवान में दीपावली की ही तरह लैंटर्न फेस्टिवल मनाया जाता है. ये त्यौहार हवा में उड़ती हुई लैंटर्न्स का होता है. शुरुआती दौर में आसमान में लैंटर्न उड़ाना शहर के सुरक्षित होने का संकेत माना जाता था. बाद में ये परंपरा त्यौहार बन गई. (Credit- Imgur.com)

<strong>हनुक्काह</strong><br />जेविश लोगों में मनाया जाने वाला हनुक्काह भी कुछ ऐसा ही प्रकाश का त्यौहार है. 8 दिन-रात तक मोमबत्तियां जलाई जाती हैं. ये त्यौहार नवंबर के अंत से दिसंबर तक चलता है. 8 मोमबत्तियों के साथ त्यौहार शुरू होता है और दिन के साथ मोमबत्तियों की भी संख्या बढ़ती जाती है. (Credit- Pixabay)
Advertisement

<strong>फेस्टिवल ऑफ लाइट- फ्रांस</strong><br />8 दिसंबर को फ्रांस में हर साल प्रकाश का त्यौहार मनाया जाता है. ये त्यौहार जीसस क्राइस्ट की मां मेरी के प्रति शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है. दीपावली की ही तरह लोग 4 दिन तक अपने घरों के सामने मोमबत्तियां जलाते हैं. (Credit- Pixabay)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।