क्या आप भी करते हैं गलत तरह से Emoji का इस्तेमाल? जान लीजिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले स्माइली का अर्थ
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
लोग अक्सर कुछ स्माइली या इमोजी (emoji meaning) को गलत तरह से उपयोग करहते हैं क्योंकि उन्हें उसका सही अर्थ (Real meaning of emojis) ही नहीं पता होता. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इनका सही मतलब (most misunderstood smiley).

आज के वक्त में कॉल पर बात करना काफी 'ओल्ड फैशन' हो चुका है. लोग टेक्स्ट करना पसंद करते हैं. इसी वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा अंतरमुखी होते जा रहे हैं. वो कॉल पर बात कर के या सामने मिलकर अपनी बातें नहीं रखते, बल्कि मैसेज पर इमोजी का इस्तेमाल कर के अपने एक्सप्रेशन (emoji meaning) को सामने वाले को बताते हैं. मगर इमोजी का इस्तेमाल करना भी इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं. लोग अक्सर कुछ स्माइली या इमोजी को गलत तरह से उपयोग करहते हैं क्योंकि उन्हें उसका सही अर्थ (Real meaning of emojis) ही नहीं पता होता. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इनका सही मतलब (most misunderstood smiley). (फोटो: The Sun)

'टेक्स्ट एनीवेयर' नाम की साइट ने हजार लोगों पर एक शोध किया और पाया कि लोग कुछ इमोजी का गलत प्रयोग करते हैं. इस स्माइली का प्रयोग लोग छोटी मुस्कान दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. मगर जेन-ज़ेड या फिर मिलेनियल्स इसे गुस्सा और व्यंग से जुड़ा इमोजी मानते हैं. (फोटो: The Sun)
Advertisement

अक्सर लोगों को लगता है कि उल्टा स्माइली खुशी से झूमने वाली स्थिति को दिखाता है. मगर सच तो ये है कि ये स्माइली बेवकूफी, व्यंग, विडंबना, मजाक आदि दर्शाता है. (फोटो: The Sun)

इस स्माइली को अक्सर लोग तब इस्तेमाल करते हैं जब उन्हें ये कहना हो कि उन्हें सामने वाले की बात का फर्क नहीं पड़ा. असल में ये स्माइली इन्फॉर्मेशन डेस्क पर मौजूद व्यक्ति को लेकर बनाई गई है. (फोटो: The Sun)

इस इमोजी को जानने वाले भी कई हैं और इसको गलत समझने वाले भी कई हैं. अक्सर लोग इसे जुकाम या छींकने से जोड़ लेते हैं मगर असल में ये गुस्सा दिखाने के लिए इस्तेमाल होता है. (फोटो: The Sun)
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।