Best Scooter : सबसे ज्यादा आरामदायक स्कूटर, देखें लिस्ट और कीमत
Written by:
Last Updated:
Best Scooter For Wife: बाइक के मुकाबले स्कूटर को चलाना आसान होता है. खासकर जब महिलाओं क बात आती है तो उनके लिए स्कूटर सबसे ज्यादा आरामदायक होता है. अगर आप भी अपनी पत्नी को एक अच्छा स्कूटर गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन सा स्कूटर खरीदें तो यह खबर आपके लिए है. यहां बताई जाने वाले पांचों स्कूटर अपने फीचर्स, परफॉर्मेंस और माइलेज के हिसाब से बेस्ट हैं. आप बिना ज्यादा सोचे इनमें से कोई भी 125cc स्कूटर खरीद सकते हैं.

Honda Activa 125: इस लिस्ट में सबसे पहला 125cc स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 है. इसकी कीमत 79,806 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है. एक्टिवा 125 में 124cc का बीएस6 इंजन मिलता है जो 8.30 PS की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक का भी विकल्प मिलता है. होंडा एक्टिवा 125 का वजन 109 किलोग्राम है और यह 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आता है. इसमें आपको स्मार्ट-की, साइलेंट स्टार्ट और डिजिटल मीटर भी मिलता है. एक्टिवा 125 में 55-60 kmpl की माइलेज मिल जाती है.

Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 भी 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक है. इसकी कीमत 79,899 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है. इसके टॉप मॉडल में अलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक और फुल डिजिटल कंसोल मिल जाता है. एक्सेस 125 में 124c इंजन लगा है जो है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क पैदा करता है. एक्सेस का वजन 103 किलोग्राम है और यह 5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आता है. इसमें एक फुल साइज हेलमेट को रखने के लिए अंडर सीट स्टोरेज मिल जाता है. एक्सेस 125 में भी 55-60 किलोमीटर की रियल कंडीशन माइलेज मिल जाती है.
Advertisement

TVS Jupiter 125: टीवीएस जुपिटर 125 को प्रैक्टिकल फीचर्स के चलते लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसकी कीमत 86,405 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जुपिटर में सामने एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप मिलता है जिसे आप सीट पर बैठे ही खोल सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 33 लीटर का बड़ा अंडरसीट स्टोरेज स्पेस और सामने 2 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है. स्कूटर के सभी वैरिएंट में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, वहीं टॉप वैरिएंट में अलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल जाता है.

Yamaha Fascino 125: यामाहा फसीनो 125 अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश लुकिंग स्कूटर है. हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाले इस स्कूटर की कीमत 79,600 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अगर माइलेज की बात करें तो असल कंडीशन में यह स्कूटर 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकता है. फसीनो 125 का 125cc हाइब्रिड इंजन 8.2 PS की पॉवर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसका वजन केवल 99 किलोग्राम है जो सेगमेंट में सबसे कम है. इसके अलावा स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक और टॉप वैरिएंट में फुल डिजिटल कंसोल और डिस्क ब्रेक भी मिलता है.

Hero Destini Prime: हीरो डेस्टिनी प्राइम 125cc सेगमेंट में एक पॉवरफुल स्कूटर है. इसका इंजन 9.1 PS की सबसे अधिक पॉवर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. स्कूटर का वजन 114 किलोग्राम है. वहीं इसके बेस वैरिएंट में स्टील व्हील्स के साथ ड्रम और टॉप वैरिएंट में अलॉय व्हील्स के साथ डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है. यह स्कूटर 50-55 kmpl का माइलेज आसानी से दे देता है. 125cc सेगमेंट में हीरो डेस्टिनी प्राइम सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत 71,499 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।