Advertisement

Bike चलाने वालों के लिए वरदान है ये फीचर! मिलती है डबल सेफ्टी, जेब में हैं 1.20 लाख तो खरीद डालें

Written by:
Last Updated:

ABS Safety Feature In Bikes: बाइक चलने वालों के लिए एबीएस (ABS) एक बहुत खास सेफ्टी फीचर है. यह साधारण ड्रम या डिस्क ब्रेक से कहीं अधिक बेहतर ब्रेकिंग परफाॅर्मेंस देता है. आजकल कई बाइक्स सिंगल चैनल या डबल चैनल ABS के साथ आ रही हैं. एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक के ब्रेक्स को लॉक होने से रोकता है.

1/7
bikes with abs, bikes under 1.5 lakh with abs, bikes under 1.2 lakh with abs, bikes with abs in india, affordable bikes with abs, cheap bikes with abs, what is abs, how abs works
साधारण शब्दों में समझें तो यह सिस्टम ब्रेक लगाते समय बाइक को सड़क पर फिसलने से बचाता है. इस वजह से ABS से लैस बाइक्स केवल डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली बाइक्स से ज्यादा सुरक्षित होती हैं. अगर आपका बजट 1.50 लाख रुपये से कम है तो आपको एबीएस फीचर से लैस ये 5 बाइक्स खूब पसंद आएंगी.
2/7
bikes with abs, bikes under 1.5 lakh with abs, bikes under 1.2 lakh with abs, bikes with abs in india, affordable bikes with abs, cheap bikes with abs, what is abs, how abs works
Bajaj Platina 110 ABS: बजाज प्लैटिना 110 एबीएस सिस्टम के साथ आने वाली सबसे किफायती बाइक है. यह देश में पहली बाइक है जिसमें 110cc इंजन के साथ सिंगल चैनल ABS दिया गया है. बजाज प्लैटिना 110 एबीएस की एक्स-शोरूम कीमत 79,821 रुपये है.
3/7
hero xtreme 125r, hero xtreme 125r price, hero xtreme 125r engine, hero xtreme 125r specifications, hero xtreme 125r mileage, hero xtreme 125r design, hero xtreme 125r booking, hero xtreme 125r delivery, hero xtreme 125 launched
Hero Xtreme 125R: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में एक्सट्रीम 125आर को लॉन्च किया है. यह देश में 125cc की पहली बाइक है जिसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. पॉवरफुल इंजन और शानदार डिजाइन वाली इस बाइक के एबीएस मॉडल की कीमत 99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
4/7
bikes with abs, bikes under 1.5 lakh with abs, bikes under 1.2 lakh with abs, bikes with abs in india, affordable bikes with abs, cheap bikes with abs, what is abs, how abs works
Bajaj Avenger 160 Street: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 देश में सबसे लोकप्रिय क्रूजर डिजाइन की बाइक है. 160cc इंजन के साथ आने वाली इस बाइक के सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. इस बाइक की कीमत 1,16,832 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
5/7
bikes with abs, bikes under 1.5 lakh with abs, bikes under 1.2 lakh with abs, bikes with abs in india, affordable bikes with abs, cheap bikes with abs, what is abs, how abs works
Honda Unicorn: होंडा यूनिकॉर्न एक किफायती और भरोसेमंद कम्यूटर बाइक है. यह बाइक केवल एक ही वैरिएंट में आती है जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल चैनल ABS मिलता है. होंडा यूनिकॉर्न 160cc इंजन में आती है, जिसकी कीमत 1,09,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
6/7
bikes with abs, bikes under 1.5 lakh with abs, bikes under 1.2 lakh with abs, bikes with abs in india, affordable bikes with abs, cheap bikes with abs, what is abs, how abs works
Yamaha FZ-FI: यह एबीएस के साथ आने वाली यामाहा की सबसे सस्ती बाइक है. इसमें सिंगल चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. Yamaha FZ-FI की एक्स-शोरूम कीमत 1,16,200 रुपये है.
7/7
bikes with abs, bikes under 1.5 lakh with abs, bikes under 1.2 lakh with abs, bikes with abs in india, affordable bikes with abs, cheap bikes with abs, what is abs, how abs works
Bajaj Pulsar 150: बजाज पल्सर 150 के सभी वैरिएंट में सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलता है. पल्सर 150 के एबीएस वर्जन की कीमत 1,17,440 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
ABS के साथ आने वाली 6 सस्ती Bikes! मिलती है डबल सेफ्टी