कैसे भी हों रास्ते ये 5 कारें नहीं रुकेंगी, कीमत 10 लाख से भी कम, माइलेज 24 Kmpl, तस्वीरों में पसंद कर लें SUV
Written by:
Last Updated:
Best Ground Clearence SUV: छोटा परिवार हो या बड़ा, शहरी इलाका हो या ग्रामीण, यदि कोई गाड़ी इन सभी जरूरतों को पूरा करती है तो वो होती है एसयूवी. फिर रास्ते उबड़ खाबड़ हों या फिर शहरी सड़कें, कंफर्ट का कोई भी मुकाबला एसयूवी में नहीं हो सकता है. ऐसे में ग्राउंड क्लीयरेंस यानि सड़क से गाड़ी की ऊंचाई भी काफी बड़ा रोल निभाती है. यदि आप भी ऐसी ही एक एसयूवी की तलाश में हैं जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा हो और इनकी कीमत भी 10 लाख से कम हो तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास लिस्ट, पसंद कीजिए आपके परिवार के लिए बेस्ट गाड़ी....

Tata Nexon: देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक नेक्सॉन 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. कार आपको पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और डीजल तीनों ही वेरिएंट्स में मिलती है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये आपको 8 लाख से भी कम एक्स शोरूम कीमत पर आसानी से मिल जाएगी. वहीं कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 एमएम का है.

वहीं कार में आपको कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. नेक्सॉन में कंपनी ने 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर दिए हैं. वहीं इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, चाइल्ड आइसोफिक्स सीट्स, सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
Advertisement

Kia Sonet: किआ की बजट एसयूवी में से एक सोनेट काफी पॉपुलर है. न्यूक्लियर फैमिली के लिए ये एक परफेक्ट कार है. कंपनी ने कार को हर तरीके से कंफर्ट देने के लिए बनाया गया है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

कार की कीमत की बात की जाए तो ये आपको 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी. कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी काफी बेहतर दिया गया है. सोनेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम का है जो आपको किसी भी रास्ते पर आसानी से कार को चलाने के लिए काफी है.

Brezza: देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में भी शुमार है. कार के न केवल फीचर्स लाजवाब हैं बल्कि कार का 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन भी काफी दमदार है. वहीं ये एसयूवी आपको सीएनजी के ऑप्शन में भी मिलती है. कार की कीमत भी काफी कम है और ये आपको 8.29 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिल जाएगी.
Advertisement

वहीं कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये एक परफेक्ट एसयूवी का काम करती है. कार को काफी मस्कुलर बॉक्सी लुक दिया गया है. वहीं कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छी से अच्छी एसयूवी को टक्कर देता है. ब्रेजा का ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम का है.

Hyundai Venue: कोरियन कंपनी ह्युंडई ने कुछ साल पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में कदम रखते हुए वैन्यू को लॉन्च किया था. हालांकि कंपनी की पहले से एक एसयूवी क्रेटा बाजार में थी लेकिन कंपनी ने इस एसयूवी के साथ मिडिल क्लास फैमिलियों को टार्गेट किया था. कार ने अपना काम भी बखूबी निभाया और ये लोगों को काफी पसंद आई.

कार की कीमत की बात की जाए तो ये आपको 7.77 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो जाएगी. कार में फैमिली के हिसाब से स्पेस भी काफी दिया गया है. वहीं कार के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो ये करीब 195 एमएम का है.
Advertisement

Fronx: मारुति सुजुकी की इसी साल लॉन्च हुई फ्रॉन्क्स को एसयूवी कहना तो गलत होगा लेकिन ये एक क्रॉसओवर जरूर है. कार का बेहतरीन डिजाइन और परफॉर्मेंस इसको हॉट सेलिंग कार बना रहा. कंपनी के पास कार की बंपर बुकिंग हैं और लगातार लोग इसको खरीद रहे हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।