KL Rahul-Athiya: बेटी-दामाद ही नहीं सुनील शेट्टी भी हैं कारों के शौकीन, Hummer से Land Rover, खास है कलेक्शन
Written by:
Last Updated:
नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी व बॉलीवुड हीरोइन आथिया शेट्टी की शादी के दौरान दोनों को तोहफे में मिली गाड़ियां सुर्खियां बन रही हैं. सलमान खान ने कार गिफ्ट की है. वहीं एमएस धोनी ने राहुल को कावासाकी निंजा एच 2 आर सुपरबाइक तोहफे में दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं केएल राहुल के ससुर और आथिया के पिता सुनील शेट्टी भी कारों के खासे शौकीन हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें हैं. आइये देखें कौन सी कारें है सुनील की पसंद...

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुनील शेट्टी ने हाल ही में लैंड रोवर डिफेंडर 110 खरीदी थी. ये एक पावरफुल एसयुवी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. सुनील शेट्टी के पास ये कार फूजी वाइट कलर में है. लैंड रोवर डिफेंडर 110 तीन इंजन वेरिएंट में आती है. इसमें 2.0 पेट्रोल इंजन है जो 4 सिलेंडर यूनिट है जिससे 300 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं दूसरा 6 सिलेंडर 3.0 पेट्रोल इंजन है जो 400 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं कार में एक डीजल इंजन का भी ऑप्शन है जो 3.0 टर्बो इंजन है, ये 300 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील के पास एसयूवी का एक खासा कलेक्शन है.

हमर एक पावरफुल एसयूवी है, इसे वर्ल्ड वार 2 के दौरान अमेरिकन आर्मी के लिए डिजाइन किया गया था. हालांकि बाद में कार को प्राइवेट यूज के लिए भी बनाया जाने लगा. इस कार की खासियत इसके टफ लुक्स और मैसिव साइज है. ये हमर एच 2 पेट्रोल इंजन में आती है. इसमें 3900 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये साइज में बड़ी होते हुए भी 5 सीटर एसयूवी ही है. कार में फोर बाय फोर मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपये है.
Advertisement

सुनील शेट्टी के पास जीप की रेंगलर एसयूवी भी है. ये दुनिया भर में अपनी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए पॉपुलर है. एसयूवी में 1995 सीसी का पेट्रोल इंजन आता है जो 268 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एसयूवी में फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल है. रेंगलर की कीमत 59 लाख से शुरू होकर 63 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है.

मर्सिडीज बेंज की लग्जरी एसयूवी में से एक जीएलएस 350 अपने कंफर्ट के लिए पॉपुलर है. इस कार में 2987 सीसी का डीजल इंजन आता है. ये एक 7 सीटर एसयूवी है. कार में ऑटोमैटिक ट्रंसमिशन अवेलेबल है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये करीब 90 लाख रुपये एक्स शोरूम की पड़ती है.

सुनील शेट्टी वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर जी वैगन के भी मालिक हैं. इनके पास इसका जी 350 डी मॉड है. ये एक 5 सीटर एसयूवी है जिसमें 2925 सीसी का डीजल इंजन आता है जो 281 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार की कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है.
Advertisement

बीएमडब्यू के एक्स सीरीज एसयूवी सेगमेंट की एक्स 5 सुनील रखते हैं. इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट अवेलेबल है. इसमें 2993 सीसी का पेट्रोल इंजन आता है जो 261 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 2998 सीसी का है जो 335 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और ये एक 5 सीटर एसयूवी है. कार की कीमत की बात करें तो ये 80 लाख रुपये से 98 लाख रुपये के बीच अवेलेबल है. (सभी फोटो साभार ओवरड्राइव)
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।