बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सुनील शेट्टी ने हाल ही में लैंड रोवर डिफेंडर 110 खरीदी थी. ये एक पावरफुल एसयुवी है जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. सुनील शेट्टी के पास ये कार फूजी वाइट कलर में है. लैंड रोवर डिफेंडर 110 तीन इंजन वेरिएंट में आती है. इसमें 2.0 पेट्रोल इंजन है जो 4 सिलेंडर यूनिट है जिससे 300 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है. वहीं दूसरा 6 सिलेंडर 3.0 पेट्रोल इंजन है जो 400 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं कार में एक डीजल इंजन का भी ऑप्शन है जो 3.0 टर्बो इंजन है, ये 300 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील के पास एसयूवी का एक खासा कलेक्शन है.
हमर एक पावरफुल एसयूवी है, इसे वर्ल्ड वार 2 के दौरान अमेरिकन आर्मी के लिए डिजाइन किया गया था. हालांकि बाद में कार को प्राइवेट यूज के लिए भी बनाया जाने लगा. इस कार की खासियत इसके टफ लुक्स और मैसिव साइज है. ये हमर एच 2 पेट्रोल इंजन में आती है. इसमें 3900 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये साइज में बड़ी होते हुए भी 5 सीटर एसयूवी ही है. कार में फोर बाय फोर मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 75 लाख रुपये है.
सुनील शेट्टी के पास जीप की रेंगलर एसयूवी भी है. ये दुनिया भर में अपनी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए पॉपुलर है. एसयूवी में 1995 सीसी का पेट्रोल इंजन आता है जो 268 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एसयूवी में फोर व्हील ड्राइव ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन अवेलेबल है. रेंगलर की कीमत 59 लाख से शुरू होकर 63 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है.
बीएमडब्यू के एक्स सीरीज एसयूवी सेगमेंट की एक्स 5 सुनील रखते हैं. इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट अवेलेबल है. इसमें 2993 सीसी का पेट्रोल इंजन आता है जो 261 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका डीजल इंजन 2998 सीसी का है जो 335 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है और ये एक 5 सीटर एसयूवी है. कार की कीमत की बात करें तो ये 80 लाख रुपये से 98 लाख रुपये के बीच अवेलेबल है. (सभी फोटो साभार ओवरड्राइव)
ये है लग्जरी फील वाली स्मार्टवॉच, लुक के साथ-साथ फीचर्स भी हैं जबरदस्त, कीमत 4 हजार से कम
UPSC Story: रह चुकी हैं मिस दिल्ली, फिर मॉडलिंग छोड़ बनीं IFS, बिना कोचिंग के 10 महीने में पास की UPSC परीक्षा
साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल, खूंखार विलेन बनकर दर्शकों को डराया, ये हैं 5 टॉप फिल्में
डेली डाइट में करें जीरे को शामिल, होंगे 6 हैरान करने वाले फायदे, कई बीमारियां भी रहेंगी दूर