Photo Gallery: महंगे पेट्रोल के जमाने में सबसे अधिक माइलेज देने वाली Hero की बेस्ट 5 बाइकें, जानिए डिटेल
Agency:News18Hindi
Last Updated:
महंगे पेट्रोल के जमाने में आम आदमी बढ़िया एवरेज वाली गाड़ी खोजता है. एवरेज के मामले में हिरो का गाड़ियां सबसे आगे दिखती हैं. इस ब्रांड की स्प्लेंडर ने माइलेज में नया स्टैंडर्ड बनाया. वैसे तो हीरो के कलेक्शन के ज़्यादातर मॉडल्स अच्छा माइलेज देते हैं, पर हम यहां हीरो की टॉप 5 बाइक्स पर नज़र डालेंगे.

हीरो सुपर स्प्लेंडर स्प्लेंडर का लेटेस्ट अवतार, सुपर स्प्लेंडर बीएस6, 124.7 सीसी इंजन द्वारा संचालित है जो अधिकतम 10.8 पीएस और 10.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह 125 सीसी बाइक सेगमेंट में 80 किमी तक का माइलेज देती है. इसकी माइलेज एआरएआई द्वारा प्रमाणित है. ये बेस्ट फ्यूल इकोनॉमिक्स में से एक ऑफर करती है. सुपर स्प्लेंडर को हीरो के आई3एस इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 73696 रुपये है. आप माइलेज पावर हाउस वाली इस हीरो बाइक को आसानी से फाइनेंस भी करा सकते हैं.

हीरो एचएफ डीलक्स बीएस6 इंजन वाली हीरो एचएफ डीलक्स आपको दुनिया की बेस्ट फ्यूल एफिशिएंसी देती है. ये किफायती कीमत पर उपलब्ध है. कम्यूटर सेगमेंट में सबसे सफल मोटरसाइकिलों में से एक, एचएफ डीलक्स 83 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है. इस स्टाइलिश मॉडल में फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है और यह छह वेरिएंट और छह रोमांचक कलर में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 52037 रु है.
Advertisement

हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक है. कम मैंटेनेंस वाली यह हीरो बाइक 97.2 सीसी इंजन द्वारा संचालित है जो 8 पीएस और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक वर्तमान में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इनमें एलॉय व्हील के साथ किक, अलॉय व्हील के साथ सेल्फ स्टार्ट और अलॉय और आई3एस के साथ सेल्फ स्टार्ट शामिल है. हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक 80.6 किमी/लीटर के शानदार माइलेज का दावा करती है. इसकी कीमत 63864 रुपये से शुरू होती है.

हीरो पैशन प्रो बीएस6 जब हीरो बाइक के माइलेज की बात आती है, तो बाजार के सबसे पसंदीदा मॉडलों में से एक हीरो पैशन प्रो बीएस6 है. लगभग 70 किमी/लीटर की माइलेज का दावा करते हुए ये मॉडल 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा, हीरो पैशन प्रो में अब एक रोमांचक फीचर, 'ऑटो सेल' है, जो आपको ट्रैफ़िक को ज़ूम करने की सुविधा देता है. 110 सीसी सेगमेंट में यह भरोसेमंद टू-व्हीलर एक युवा, स्पोर्टियर स्टाइल को स्पोर्ट करती है, जो शार्प रियर-एंड डिज़ाइन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 69698 रु है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।