Advertisement

लाजवाब बाइक्स, जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में

Last Updated:

कार से महंगी हैं बाइक्स, देश में भी उपलब्ध

1/6
इंट्रो-
भारत में इस वक्त सबसे महंगी बाइक Ducati 1299 Superleggera है. इस लग्जरी बाइक की कीमत Porsche Cayenne कार से भी ज्यादा है. Ducati 1299 Superleggera की कीमत 1.12 करोड़ रुपये है. यहां हम आपको ऐसी ही पांच बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत मार्केट में मौजूद ब्रांडेड कारों से भी ज्यादा है. आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...
2/6
 कावासाकी निंजा एच 2 आर: भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स में से एक Kawasaki Ninja H2R है. यह मोटरसाइकिल 998सीसी की है. इसमें 4 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. यह मोटरसाइकिल 306 एचपी की पावर और 165 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 69 लाख रुपये है. Kawasaki Ninja H2R बाइक Ford Mustang कार से महंगी है. Ford Mustang कार की कीमत 65 लाख रुपये के करीब है.
<br /><strong>कावासाकी निंजा एच 2 आर:</strong> भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स में से एक Kawasaki Ninja H2R है. यह मोटरसाइकिल 998सीसी की है. इसमें 4 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. यह मोटरसाइकिल 306 एचपी की पावर और 165 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 69 लाख रुपये है. Kawasaki Ninja H2R बाइक Ford Mustang कार से महंगी है. Ford Mustang कार की कीमत 65 लाख रुपये के करीब है.
3/6
MV Agusta F4 RC: एमवी अगस्ता एफ4 आरसी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की कीमत 50 लाख रुपये है. यह मोटरसाइकिल भारत में इटली से मैन्यूफेक्चर होती है. MV Agusta F4 RC में 998 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है. यह मोटरसाइकिल 212 एचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.
<strong>MV Agusta F4 RC:</strong> एमवी अगस्ता एफ4 आरसी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की कीमत 50 लाख रुपये है. यह मोटरसाइकिल इटली में मैन्यूफेक्चर होती है. MV Agusta F4 RC में 998 सीसी का 4 सिलेंडर इंजन है. यह मोटरसाइकिल 212 एचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है.
4/6
 हार्ले डेविडसन सीवीओ: Harley-Davidson CVO लिमिटिड भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा रिच फीचर वाली बाइक्स में से एक है. इस बाइक में 1868 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 165 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में वॉयस रिक्गनेशन फीचर, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. दिल्ली में इस बाइक का एक्स-शोरूम कीमत 51.35 लाख रुपये है.
<br /><strong>हार्ले डेविडसन सीवीओ:</strong> Harley-Davidson CVO लिमिटेड भारत में बिकने वाली सबसे ज्यादा रिच फीचर वाली बाइक्स में से एक है. इस बाइक में 1868 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 165 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में वॉयस रिक्गनेशन फीचर, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 51.35 लाख रुपये है.
5/6
 Big Dog K9 chopper: यह मोटरसाइकिल भारत में कुछ महीने पहले ही पेश हुई है. इसमें 1807सीसी का V-twin मोटर इंजन दिया गया है. जो कि सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59 लाख रुपये है.
<br /><strong>Big Dog K9 chopper:</strong> यह मोटरसाइकिल भारत में कुछ महीने पहले ही पेश हुई है. इसमें 1807सीसी का V-twin मोटर इंजन दिया गया है. जो कि सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा हुआ है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59 लाख रुपये है.
6/6
Ducati 1299 Superleggera: यह भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स है. इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है. भारत में इस बाइक को विक्रम ओबराय ने खरीदा है. इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में बिकने वाली Porsche Cayenne बाइक से भी ज्यादा है.
Ducati 1299 Superleggera: यह भारत में बिकने वाली सबसे महंगी बाइक्स है. इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है. भारत में इस बाइक को विक्रम ओबराय ने खरीदा है. इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में बिकने वाली Porsche Cayenne कार से भी ज्यादा है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto
लाजवाब बाइक्स, जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में