गया में 29.2 करोड़ की लागत से तैयार हुआ 100 बेड का सिटी मॉडल अस्पताल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं होंगी उपलब्ध
Last Updated:
स्वास्थ्य विभाग की कोशिश है कि छोटी-मोटी व अन्य बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को मगध मेडिकल या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर न किया जाए. गया शहर के सिटी अस्पताल में ही उनका इलाज कराया जाए, ताकि मगध मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी में भीड़ न हो और लोगों को दोनों जगहों पर बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

कुंदन कुमार/ गया: जिले के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 29.2 करोड़ रुपए की लागत से 100 बेड का सिटी मॉडल अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो चुका है. अगले सप्ताह से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा. इस पांच मंजिला अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है कि मरीजों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए मगध मेडिकल कॉलेज या सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर न करना पड़े.

अस्पताल की संरचना और विशेषताएं: सिटी मॉडल अस्पताल का भवन 2200 वर्ग मीटर में बनाया गया है. इसकी लंबाई 55 मीटर और चौड़ाई 40 मीटर है. अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथे तल तक सभी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है.
Advertisement

ग्राउंड फ्लोर: ग्राउंड फ्लोर में सीटी स्कैन, एक्स-रे, रेडियोलॉजी, और अल्ट्रासाउंड लैब स्थित है. इसके साथ ही ब्लड कलेक्शन, माइक्रोबायोलॉजी, और पैथोलॉजी लैब भी यहीं बनाये गए हैं. दो वेटिंग रिसेप्शन और ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध है.

<strong>पहला तल:</strong> पहले तल में बर्थ यूनिट और नवजात शिशुओं के लिए विशेष नर्सरी, पोस्ट ऑपरेटिव और प्री-लेबर वार्ड, आउटबॉर्न नर्सरी और रेडिएंट वार्मर नर्सरी और चिकित्सकों के कक्ष और ऑपरेशन थिएटर इस फ्लोर में उपलब्ध होंगे.<br /><strong>दूसरा तल:</strong> जनरल वार्ड, दो वार्ड (15 बेड वाले) चार वार्ड (4 बेड वाले), एक वार्ड (7 बेड वाला), मीटिंग रूम और अस्पताल अध्यक्ष का चैंबर यहां बनाये गए हैं.

जल्द होगा संचालन शुरू: गया के डीएम, डॉ. त्यागराजन एसएम ने जानकारी दी कि अस्पताल को पूरी तरह तैयार करने में एक सप्ताह का समय लगेगा. बिजली कनेक्शन का काम साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग जोर-शोर से इस दिशा में काम कर रहा है ताकि मरीजों को जल्द से जल्द बेहतर सेवाएं मिल सकें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।