गोपालगंज में 25 साल से बेल का शरबत बेच रहे विशाल, कीमत मात्र 10 रुपए
Last Updated:
Benefits of Bael juice: शहर का पोस्ट ऑफिस चौक और ठेले पर लगी दुकान, जहां सुबह के 5:00 बजे ही ग्राहकों की भीड़ जुटी हुई है. भीड़ इसलिये है क्योंकि यहां मात्र ₹10 में सेहत का खजाना मिलता है. और यह दुकान साल में छह महीना ही चलती है. इस दुकान पर जो खास सामान मिलता है वह है- बेल का शरबत.

पोस्ट ऑफिस चौक पर विशाल कुमार और पिछले 25 सालों से बेल के शरबत की दुकान लगाते हैं. फरवरी से ही इस दुकान की शुरुआत हो जाती है और जुलाई तक चलती है.

जैसे ही यह दुकान शुरू होती है, ग्राहकों की भीड़ शुरू हो जाती है. रोज सुबह 4:30 बजे तक यह दुकान सज जाती है और बेल के शरबत की पहली खेप तैयार हो जाती है. 5:00 बजे से ग्राहक भीड़ जुट जाती है.
Advertisement

दुकानदार विशाल सिंह बताते हैं कि मेरे यहां ₹10 और ₹20 वाला ग्लास है. ₹10 में छोटे गिलास में और ₹20 बड़े वाले गिलास में बेल का शरबत देते हैं. इसमें किसी तरह की मिलावट की बात ही नहीं होती है,

क्योंकि पेड़ पर पका हुआ फल है और प्राकृतिक है. लोगों के सामने ही शर्बत तैयार किया जाता है और दिया जाता है. सुबह से शाम तक एक हजार ग्लास शरबत भेच देते हैं.

लोग बड़े शौक से खाली पेट बेल की शरबत पीते हैं, क्योंकि यह गर्मी के मौसम में पेट के लिए काफी बेहतर माना जाता है. लोग कहते हैं कि सुबह एक गिलास बेल का शरबत पीने से पेट की समस्याएं दूर हो जाती है और पूरे दिन स्वास्थ्य ठीक बना रहता है.
Advertisement