Advertisement

पेट्रोल की कीमत में नहीं हुई बढ़ोतरी, बढ़ गए डीजल के दाम, जानें आज के नए रेट्स

Last Updated:

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 69.64 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम आगे देखें.

1/12
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कभी कुछ पैसों की कमी तो कभी कुछ पैसों की वृद्धि हो रही है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हो रहा है. शुक्रवार को बिहार के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 69.64 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम आगे देखें.
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कभी कुछ पैसों की कमी तो कभी कुछ पैसों की वृद्धि हो रही है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हो रहा है. शुक्रवार को बिहार के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 69.64 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम आगे देखें.
2/12
भागलपुर- पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.64 रुपये.
भागलपुर- पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.64 रुपये.
3/12
भोजपुर- पेट्रोल 75.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.57 रुपये.
भोजपुर- पेट्रोल 75.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.57 रुपये.
4/12
दरभंगा- पेट्रोल 75.76 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.60 रुपये.
दरभंगा- पेट्रोल 75.76 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.60 रुपये.
5/12
गया- पेट्रोल 76.54 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 70.33 रुपये.
गया- पेट्रोल 76.54 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 70.33 रुपये.
6/12
मधुबनी- पेट्रोल 76.27 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 50.08 रुपये.
मधुबनी- पेट्रोल 76.27 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 50.08 रुपये.
7/12
मुंगेर- पेट्रोल 75.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.44 रुपये.
मुंगेर- पेट्रोल 75.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.44 रुपये.
8/12
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.64 रुपये.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 75.80 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.64 रुपये.
9/12
नालंदा- पेट्रोल 75.71 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.45 रुपये.
नालंदा- पेट्रोल 75.71 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.55 रुपये.
10/12
नवादा- पेट्रोल 75.90 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.73 रुपये.
नवादा- पेट्रोल 75.90 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.73 रुपये.
11/12
 पटना- पेट्रोल 75.33 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल- 69.62 रुपये है.
पटना- पेट्रोल 75.33 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल- 69.62 रुपये है.
12/12
सीतामढ़ी- पेट्रोल 76.17 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.98 रुपये.सीतामढ़ी- पेट्रोल 76.17 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.98 रुपये.
सीतामढ़ी- पेट्रोल 76.17 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 69.98 रुपये.
homebihar
पेट्रोल की कीमत में नहीं हुई बढ़ोतरी, बढ़ गए डीजल के दाम, जानें आज के नए रेट्स